Asian Games 2023: ऋतुराज गायकवाड़ के नेतृत्व में चीन रवाना हुई भारतीय टीम, BCCI पोस्ट शेयर कर दी जानकारी

Asian Games 2023: चीन के हांगझाऊ में जारी एशियन गेम्स में अब तक भारतीय दल का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है. इस बीच भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम भी इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए आज रवाना हो चुकी है.

Dheeraj Dwivedi

Asian Games 2023: चीन के हांगझाऊ में जारी एशियन गेम्स में अब तक भारतीय दल का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है. इस बीच भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम भी इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए आज रवाना हो चुकी है. भारतीय टीम के चीन रवाना होने की तस्वीरें मीडिया पर सामने आई हैं.

इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम अपने अभियान का आगाज 3 अक्टूबर से करेगी. वहीं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से दो तस्वीरें शेयर की हैं. इसमें एशियन गेम्स के लिए नियुक्त किए गए भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ और हेड कोच वीवीएस लक्ष्मण दिखाई दे रहे हैं.

सीधा क्‍वार्टर फाइनल खेलेगी भारतीय टीम -

वहीं ICC टी20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में भारत, पाकिस्‍तान, अफगानिस्‍तान, श्रीलंका और बांग्‍लादेश टॉप-5 रैंक वाली टीमें हैं. इसलिए इन टीमों को वरीयता दी गई है. बता दें कि इन टीमों को सीधे क्‍वार्टर फाइनल में जगह मिलेगी.

ऋतुराज गायकवाड़ करेंगे टीम का नेतृत्व -

एशियन गेम्‍स के लिए ऋतुराज गायकवाड़ को भारतीय टीम का कप्‍तान नियुक्त किया गया है. यशस्‍वी जायसवाल को भी टीम में शामिल किया गया है. शिवम दुबे की लंबे समय बाद भारतीय टीम में वापसी हुई है. वहीं इंडियन प्रीमियर लीग में शानदार प्रदर्शन करने वाले रिंकू सिंह को भी टीम में जगह मिली है.

एशियन गेम्‍स 2023 के लिए भारतीय स्‍क्‍वाड -

ऋतुराज गायकवाड़ (कप्‍तान), यशस्‍वी जायसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर बल्लेबाज), वॉशिंगटन सुंदर,  प्रभसिमरन सिंह, शाहबाज अहमद, रवि बिश्‍नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, शिवम मावी.

स्‍टैंडबाई खिलाड़ी - दीपक हुड्डा, वेंकटेश अय्यर, साईं सुदर्शन, यश ठाकुर और साईं किशोर.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag