ऑस्ट्रेलिया ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए स्क्वॉड का किया ऐलान, मिचेल मार्श को सौंपी टीम की कमान

आज ऑस्ट्रेलिया ने टी20 विश्व कप 2026 के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. यह टूर्नामेंट भारत और श्रीलंका में संयुक्त रूप से 7 फरवरी से शुरू होगा, जहां ऑस्ट्रेलिया अपना पहला मुकाबला 11 फरवरी को खेलेगी.

T20 World Cup 2026: ऑस्ट्रेलिया ने 1 जनवरी 2026 को टी20 विश्व कप 2026 के लिए अपनी 15 सदस्यीय प्रारंभिक टीम घोषित कर दी है. यह टूर्नामेंट भारत और श्रीलंका में संयुक्त रूप से 7 फरवरी से शुरू होगा. टीम में स्पिन गेंदबाजों पर खास ध्यान दिया गया है, ताकि उपमहाद्वीप की पिचों पर फायदा मिल सके. कप्तान मिचेल मार्श की अगुवाई वाली इस टीम में कई अनुभवी खिलाड़ी हैं, लेकिन कुछ पर चोट का साया भी मंडरा रहा है.

स्पिनर्स पर जोर क्यों ?

भारत और श्रीलंका की स्पिन फ्रेंडली पिचों को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया ने चार स्पिन गेंदबाजों को जगह दी है. लेग स्पिनर एडम ज़म्पा के अलावा लेफ्ट आर्म स्पिनर मैथ्यू कुहनेमैन और ऑलराउंडर कूपर कॉनॉली जैसे खिलाड़ी शामिल हैं. कैमरून ग्रीन भी ऑफ स्पिन कर सकते हैं. 

मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने कहा कि हाल की सफलता को देखते हुए टीम में विविधता लाई गई है, जो अलग-अलग हालातों में काम आएगी. टीम में कोई बाएं हाथ का तेज गेंदबाज नहीं है, जबकि मिचेल स्टार्क पहले ही संन्यास ले चुके हैं. 

चोटिल खिलाड़ियों को मिला मौका

पैट कमिंस पीठ की चोट से जूझ रहे हैं, लेकिन उन्हें टीम में रखा गया है. उनकी फिटनेस इस महीने के अंत में होने वाले स्कैन पर निर्भर करेगी. इसी तरह जोश हेज़लवुड हैमस्ट्रिंग की समस्या से उबर रहे हैं और टिम डेविड भी चोटिल हैं. 

बेली ने भरोसा जताया कि ये तीनों खिलाड़ी विश्व कप तक फिट हो जाएंगे. जोश इंग्लिस इकलौते विकेटकीपर हैं, कोई बैकअप नहीं रखा गया. हालांकि आईसीसी नियमों के अनुसार, 31 जनवरी तक टीम में बदलाव संभव है. 

नए चेहरों ने बनाई जगह 

कूपर कॉनॉली का चयन सबसे बड़ा सरप्राइज है, जो हाल के टी20 मैचों में नहीं खेले. मैथ्यू शॉर्ट, कुहनेमैन और जेवियर बार्टलेट विश्व कप में डेब्यू कर सकते हैं. स्पेंसर जॉनसन चोट के कारण बाहर हो गए, जबकि बेन ड्वार्शियस की जगह बार्टलेट को तरजीह दी गई. 

11 फरवरी को होगा पहला मुकाबला 

ऑस्ट्रेलिया ग्रुप बी में है, जहां श्रीलंका, आयरलैंड, जिम्बाब्वे और ओमान उसके प्रतिद्वंद्वी हैं. सभी ग्रुप मैच श्रीलंका में होंगे. टीम अपना पहला मैच 11 फरवरी को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में आयरलैंड के खिलाफ खेलेगी. विश्व कप से पहले पाकिस्तान के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज भी होगी. 

ऑस्ट्रेलिया की टी20 टीम

मिचेल मार्श (कप्तान), जेवियर बार्टलेट, कूपर कॉनॉली, पैट कमिंस, टिम डेविड, कैमरून ग्रीन, नाथन एलिस, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मैथ्यू कुहनेमैन, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, एडम ज़म्पा. 

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag