चैलेंजर मुकाबले से पहले सिडनी सिक्सर्स को झटका, बाबर आजम ने छोड़ा क्लब

बाबर आजम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज और विश्व कप की तैयारी के लिए पाकिस्तान टीम में लौट गए हैं, जिससे वह बीबीएल में सिडनी सिक्सर्स के लिए आगे नहीं खेल पाएंगे. हालांकि उनका बीबीएल प्रदर्शन औसत रहा, लेकिन पाकिस्तान को उम्मीद है कि वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी फॉर्म में वापसी करेंगे.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम अब बिग बैश लीग में सिडनी सिक्सर्स के लिए आगे नहीं खेल पाएंगे. होबार्ट हरिकेंस के खिलाफ चैलेंजर मुकाबले से पहले ही यह साफ हो गया है कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज और उसके बाद होने वाले टी20 विश्व कप की तैयारियों के लिए पाकिस्तान की राष्ट्रीय टीम में वापस बुला लिया गया है. 

बाबर की उपलब्धता की अटकलों पर लगा विराम

यह मुकाबला सिक्सर्स के लिए फाइनल में पहुंचने के लिहाज से बेहद अहम था, लेकिन बाबर की उपलब्धता को लेकर चल रही तमाम अटकलों पर अब विराम लग गया है. दरअसल, इस अहम मैच से पहले बाबर को टीम से बाहर करने की मांग भी उठ रही थी, लेकिन अब स्थिति साफ है कि पूर्व पाकिस्तानी कप्तान किसी भी हाल में बीबीएल के बचे हुए मुकाबलों का हिस्सा नहीं होंगे. 

सिडनी सिक्सर्स ने सोशल मीडिया पर इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि बाबर को अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं के चलते वापस बुलाया गया है और वह बीबीएल फाइनल सीरीज के शेष मैचों के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे. हाल ही में बाबर आजम एक विवाद को लेकर भी चर्चा में रहे थे. सिडनी थंडर के खिलाफ मुकाबले के दौरान, जब स्टीव स्मिथ ने एक आसान रन लेने से इनकार किया तो बाबर का गुस्सा साफ तौर पर देखा गया. यह मामला इतना बढ़ गया था कि टीम के कप्तान मोइसेस हेनरिक्स को भी बाद में स्वीकार करना पड़ा कि ड्रेसिंग रूम में इस तनाव को कम करने में कुछ समय लगा.

कैसा रहा बीबीएल सीजन में बाबर का प्रदर्शन 

प्रदर्शन के लिहाज से भी बाबर का यह बीबीएल सीजन खास नहीं रहा. उन्होंने 11 पारियों में कुल 202 रन बनाए, जिसमें उनका औसत 22.44 और स्ट्राइक रेट 103.06 रहा. हालांकि उन्होंने दो अर्धशतक जरूर लगाए, लेकिन पांच पारियों में वह एकल अंक में ही आउट हो गए. एक अंतरराष्ट्रीय स्तर के शीर्ष बल्लेबाज के तौर पर यह आंकड़े उनके मानकों के अनुरूप नहीं माने जा रहे हैं.

अब बाबर का पूरा फोकस पाकिस्तान की राष्ट्रीय टीम पर होगा. पाकिस्तान को टी20 विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज खेलनी है, जिसकी शुरुआत 29 जनवरी से होगी. बाबर इस सीरीज से पहले राष्ट्रीय शिविर में शामिल होंगे. माना जा रहा है कि उनका चयन टी20 विश्व कप टीम में लगभग तय है. हालांकि हालिया टी20 फॉर्म चिंता का विषय रहा है, लेकिन पाकिस्तान को उम्मीद होगी कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में बाबर अपनी लय दोबारा हासिल कर लेंगे और टीम को मजबूती देंगे.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag