मुस्तफिजुर को IPL से हटाने पर भड़का बांग्लादेश, विश्व कप मैच भारत से श्रीलंका शिफ्ट करने की मांग
मुस्तफिजुर रहमान को IPL से हटाए जाने के बाद बांग्लादेश में नाराजगी बढ़ गई है. खिलाड़ियों की सुरक्षा का हवाला देते हुए बांग्लादेश ने IPL प्रसारण रोकने और टी20 विश्व कप मैच भारत से श्रीलंका कराने की मांग की है.

बीसीसीआई के निर्देशों पर बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को IPL से बाहर किए जाने के बाद भारत और बांग्लादेश के बीच क्रिकेट से जुड़ा विवाद गहरा गया है. मुस्तफिजुर रहमान पर लिए गए फैसले के बाद बांग्लादेश में नाराजगी साफ नजर आ रही है. अब यह मामला केवल एक खिलाड़ी तक सीमित नहीं रह गया है, बल्कि आईपीएल के प्रसारण और भारत द्वारा टी20 विश्व कप मैचों की मेजबानी को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं.
बांग्लादेश ने "खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर चिंताओं" के चलते टी20 विश्व कप मैचों को भारत से श्रीलंका में स्थानांतरित करने की मांग की है. इसके अलावा बांग्लादेश सरकार के वरिष्ठ सलाहकार आसिफ नजरुल ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड से IPL के प्रसारण को बांग्लादेश में निलंबित करने के लिए कहा है.
आईपीएल प्रसारण रोकने की मांग
बांग्लादेश सरकार के वरिष्ठ सलाहकार आसिफ नजरुल ने इस मुद्दे पर कड़ा रुख अपनाया है. उन्होंने देश के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सलाहकार से अनुरोध किया है कि बांग्लादेश में आईपीएल का प्रसारण निलंबित किया जाए. नजरुल ने साफ कहा कि बांग्लादेश अपने क्रिकेट, खिलाड़ियों और देश के सम्मान के साथ किसी भी तरह का समझौता नहीं करेगा. उनका कहना है कि अब वह दौर खत्म हो चुका है, जब ऐसे फैसलों को चुपचाप स्वीकार कर लिया जाता था.
बीसीबी के भीतर भी नाराजगी
इस पूरे घटनाक्रम को लेकर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के भीतर भी असमंजस की स्थिति है. बोर्ड के सूत्रों का कहना है कि हाल ही में भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर के ढाका दौरे और पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के अंतिम संस्कार में उनकी मौजूदगी के बाद माहौल सकारात्मक माना जा रहा था.
इसी भरोसे के चलते बीसीबी ने भारत के बांग्लादेश दौरे के कार्यक्रम की घोषणा की थी. ऐसे में मुस्तफिजुर का आईपीएल अनुबंध रद्द होना कई सवाल खड़े करता है. बीसीबी का कहना है कि उसे अब तक बीसीसीआई की ओर से कोई आधिकारिक पत्र या स्पष्ट वजह नहीं मिली है. बोर्ड का मानना है कि जब तक औपचारिक जानकारी नहीं मिलती, तब तक आगे की कार्रवाई पर फैसला लेना मुश्किल है.
विश्व कप मैच श्रीलंका में कराने की मांग
आसिफ नजरुल ने यह भी कहा है कि खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर चिंताओं के चलते बांग्लादेश के टी20 विश्व कप लीग मैच भारत की बजाय श्रीलंका में कराए जाने चाहिए. उन्होंने बीसीबी को निर्देश दिया है कि वह इस पूरे मामले को लिखित रूप में आईसीसी के सामने रखे.
नजरुल का तर्क है कि अगर कोई बांग्लादेशी खिलाड़ी अनुबंध के बावजूद भारत में सुरक्षित महसूस नहीं कर सकता, तो राष्ट्रीय टीम के लिए वहां खेलना भी चिंता का विषय है. बांग्लादेश के चार लीग मैच कोलकाता और मुंबई में तय हैं, जिनमें वेस्ट इंडीज, इटली, इंग्लैंड और नेपाल के खिलाफ मुकाबले शामिल हैं. हालांकि बीसीसीआई के सूत्रों का कहना है कि टूर्नामेंट शुरू होने में कम समय बचा है, ऐसे में शेड्यूल बदलना लगभग नामुमकिन है.
मुस्तफिजुर को हटाने से भड़का विवाद
मुस्तफिजुर रहमान को शाहरुख खान की सह-स्वामित्व वाली कोलकाता नाइट राइडर्स ने पिछले महीने अबू धाबी में हुई नीलामी में 9.20 करोड़ रुपये में खरीदा था. हालांकि इस फैसले का विरोध होने के बाद बीसीसीआई के फैसले पर केकेआर ने उन्हें रिलीज कर दिया. इस फैसले के बाद बांग्लादेश में इसे खिलाड़ियों की सुरक्षा और सम्मान से जोड़कर देखा जा रहा है.


