score Card

संजू के शतक से दहला था बांग्लादेश, क्या 133 रनों की शर्मनाक हार भुला पाई होगी ये टीम?

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के 16वें मुकाबले में भारत और बांग्लादेश की टीम बुधवार को आमने-सामने होंगी. पिछले साल के मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को संजू सैमसन के शतक की मदद से 133 रनों से हराया था.

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के 16वें मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम और बांग्लादेश की टीम बुधवार को आमने-सामने होंगी. सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व में भारत लीग स्टेज के बाद सुपर फोर में भी बेहतरीन प्रदर्शन कर रहा है और अब तक अजेय रथ पर सवार है. पिछले 17 टी20 मैचों में बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ केवल एक जीत दर्ज की है.

पिछली बार दोनों टीमों की भिड़ंत अक्टूबर 2024 में हुई थी, जिसमें भारत ने बांग्लादेश को 133 रनों से करारी मात दी थी. संजू सैमसन के शतक की बदौलत भारत ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 297 रन बनाए थे, जबकि बांग्लादेश की टीम 164 रन पर सिमट गई थी.

भारत की शानदार बल्लेबाजी और संजू का शतक

हैदराबाद में खेले गए मुकाबले में संजू सैमसन ने 47 गेंद में 111 रन की धुआंधार पारी खेली, जिसमें 11 चौके और 8 छक्के शामिल थे. उनके साथ सूर्यकुमार यादव ने 35 गेंद में 75 रन बनाकर शानदार साझेदारी की. रियान पराग और हार्दिक पांड्या ने क्रमशः 34 और 47 रन की तेजी से पारी खेलकर भारत को स्कोर तक पहुंचाया.

बांग्लादेश की नाकामी और भारत की गेंदबाजी का दबदबा

297 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम शुरुआत से ही संघर्ष करती नजर आई. मयंक यादव ने पहले ही ओवर में परवेज को बिना खाता खोले पवेलियन भेजा. चौथे ओवर में तंजीद हसन 12 गेंद में 15 रन बनाकर वॉशिंगटन सुंदर का शिकार बने. कप्तान नजमुल शांतो ने 11 गेंद में मात्र 14 रन बनाए. बांग्लादेश की पूरी टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 164 रन ही बना सकी. भारत की तरफ से रवि बिश्नोई ने तीन, मयंक यादव ने दो और वॉशिंगटन सुंदर व नीतिश कुमार रेड्डी को एक-एक विकेट मिला.

मुकाबले की प्रमुख हाइलाइट्स

  • संजू सैमसन का शतक और सूर्यकुमार यादव के साथ 173 रनों की साझेदारी.

  • हार्दिक पांड्या और रियान पराग की ताबड़तोड़ पारियां.

  • बांग्लादेश की पूरी टीम केवल 164 रन पर ऑल आउट.

  • भारत ने पिछली भिड़ंत में 133 रनों से जीत दर्ज की थी.

calender
24 September 2025, 08:06 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag