score Card

एशिया कप 2025: भारतीय टीम को ट्रॉफी न मिलने पर BCCI लेगा एक्शन, मुश्किल में नकवी

भारतीय टीम ने एशिया कप 2025 जीता, लेकिन ट्रॉफी अब तक नहीं मिली है क्योंकि ACC अध्यक्ष मोहसिन नकवी इसे देने से इनकार कर रहे हैं. BCCI इस विवाद को ICC की अगली बैठक में उठाने की तैयारी कर रहा है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

एशिया कप 2025 में खिताबी जीत हासिल करने के बावजूद भारतीय क्रिकेट टीम को ट्रॉफी अभी तक नहीं दी गई है. भारतीय टीम ने एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से मना कर दिया था, जिसके बाद नकवी खुद ट्रॉफी लेकर एसीसी के ऑफिस वापस चले गए. तब से लेकर अब तक यह ट्रॉफी भारतीय टीम के पास नहीं आई है.

ICC से शिकायत 

इस मामले को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) से शिकायत करने का मन बनाया है. ICC की अगली बोर्ड बैठक 4 से 7 नवंबर तक दुबई में आयोजित होने वाली है, जहां BCCI इस मुद्दे को उठाएगा. बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एसीसी के अध्यक्ष की जिद और अनमनी रवैये के कारण BCCI इस मामले को ICC के समक्ष ले जाना चाहता है.

बीसीसीआई ने मोहसिन नकवी को आधिकारिक तौर पर ईमेल के माध्यम से अनुरोध किया था कि एशिया कप की ट्रॉफी जल्द से जल्द भारत को सौंप दी जाए, लेकिन नकवी ने इस मांग को ठुकरा दिया. नकवी का कहना है कि ट्रॉफी एसीसी के दुबई ऑफिस से ली जा सकती है, लेकिन इसके लिए बीसीसीआई का कोई अधिकारी या खिलाड़ी वहां जाकर खुद ट्रॉफी प्राप्त करे. नकवी ने स्पष्ट किया कि वे ट्रॉफी सीधे टीम को नहीं देंगे.

भारतीय टीम का शानदार प्रदर्शन 

भारतीय टीम ने इस बार शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब जीता, लेकिन अब तक ट्रॉफी न मिलना विवाद का विषय बन गया है. इस मामले में BCCI की सख्त प्रतिक्रिया से साफ है कि वे इस अनसुलझे मसले को छोड़ने वाले नहीं हैं. अगले महीने होने वाली ICC बैठक में BCCI इस मुद्दे पर कड़ी कार्रवाई की मांग करेगा.

यह देखना दिलचस्प होगा कि ICC इस मामले में क्या कदम उठाती है और क्या मोहसिन नकवी की जिद के आगे कोई समझौता हो पाता है. कई विशेषज्ञों का मानना है कि विजेता टीम को ट्रॉफी न मिलना बिल्कुल भी उचित नहीं है और ICC को इस मामले में तुरंत हस्तक्षेप करना चाहिए.

भारत की एशिया कप जीत के बावजूद ट्रॉफी विवाद ने क्रिकेट जगत में चर्चा का विषय बना दिया है. अब सबकी निगाहें दुबई में होने वाली ICC बैठक पर टिकी हैं कि कब तक इस विवाद का समाधान होता है और ट्रॉफी आखिरकार भारत की टीम के हाथ में आती है.

calender
22 October 2025, 05:01 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag