बीसीसीआई ने टी20 विश्व कप 2026 के लिए टीम इंडिया की जर्सी की लॉन्च
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने बुधवार को टी20 विश्व कप 2026 के लिए टीम इंडिया की नई जर्सी का अनावरण कर दिया. नई जर्सी के डिज़ाइन की बात करें तो इसमें पारंपरिक गहरा नीला रंग प्रमुख रूप से शामिल किया गया है.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बुधवार को टी20 विश्व कप 2026 के लिए टीम इंडिया की नई जर्सी का अनावरण कर दिया. जर्सी लॉन्च का यह खास कार्यक्रम रायपुर में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे दूसरे वनडे के पारी ब्रेक के दौरान आयोजित किया गया.
इस मैच में भारतीय टीम ने रुतुराज गायकवाड़ और विराट कोहली की शतकीय पारियों के दम पर 50 ओवर में 358 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. बता दें कि, भारत आगामी टी20 विश्व कप 2026 की मेजबानी श्रीलंका के साथ संयुक्त रूप से करने जा रहा है. यह टूर्नामेंट 7 फरवरी से 8 मार्च 2026 तक खेला जाएगा.
नई जर्सी का डिज़ाइन आकर्षक
नई जर्सी के डिज़ाइन की बात करें तो इसमें पारंपरिक गहरा नीला रंग प्रमुख रूप से शामिल किया गया है. इसके किनारों पर नारंगी रंग की आकर्षक पट्टियां दी गई हैं, जो इसे आधुनिक लुक देती हैं. सबसे ज्यादा ध्यान आकर्षित करने वाला बदलाव यह है कि भारतीय तिरंगे को जर्सी के कॉलर पर जगह दी गई है, जिससे इसे एक खास पहचान मिलती है और खिलाड़ियों के लिए भी गौरव का प्रतीक बनती है.
India's jersey for #t20worldcup2026 #TeamIndia #INDvsSA pic.twitter.com/376CAa3eDY
— Aakash Biswas (@aami_aakash) December 3, 2025


