बीसीसीआई ने बड़ा फैसला लिया, अगस्त 2025 की भारत-बांग्लादेश सीरीज स्थगित

BCCI और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने आपसी सहमति से भारत और बांग्लादेश के बीच प्रस्तावित सीमित ओवरों की श्रृंखला को स्थगित कर दिया है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने आपसी सहमति से भारत और बांग्लादेश के बीच प्रस्तावित सीमित ओवरों की श्रृंखला को स्थगित कर दिया है. यह सीरीज अगस्त 2025 में होनी थी, जिसमें तीन वनडे और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच शामिल थे. अब यह श्रृंखला सितंबर 2026 तक के लिए टाल दी गई है.

उचित समय पर होगी नई तारीखों और कार्यक्रमों की घोषणा

बीसीसीआई द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि यह निर्णय दोनों देशों की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट प्रतिबद्धताओं और शेड्यूलिंग में समन्वय को देखते हुए लिया गया है. बोर्ड ने स्पष्ट किया कि दोनों टीमें व्यस्त कार्यक्रमों में उलझी हुई हैं, इसलिए श्रृंखला को आगे बढ़ाना दोनों पक्षों के हित में है. बीसीबी ने भी कहा है कि वे 2026 में भारत की मेज़बानी को लेकर उत्साहित हैं. नई तारीखों और कार्यक्रमों की घोषणा उचित समय पर की जाएगी.

इस स्थगन के पीछे राजनीतिक और कूटनीतिक कारण भी अहम माने जा रहे हैं. रिपोर्टों के अनुसार, भारत सरकार ने बीसीसीआई को मौजूदा स्थिति को देखते हुए दौरा न करने की सलाह दी थी. सूत्रों के अनुसार, बांग्लादेश में फिलहाल राजनीतिक अस्थिरता है और भारत-बांग्लादेश संबंधों में व्यापारिक तनाव भी देखने को मिल रहा है.

व्यापारिक गतिरोध का असर खेल जगत पर

गौरतलब है कि मई 2025 में भारत सरकार ने बांग्लादेश से आने वाले रेडीमेड वस्त्रों और प्रोसेस्ड फूड पर सीमाएं तय की थीं. यह फैसला उस प्रतिबंध के जवाब में लिया गया था जो पहले बांग्लादेश सरकार ने भारतीय उत्पादों पर लगाया था. इस व्यापारिक गतिरोध का असर अब खेल जगत पर भी पड़ता दिख रहा है.

भारत और बांग्लादेश के बीच आखिरी मुकाबला जून 2025 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान हुआ था, जिसमें भारत ने छह विकेट से जीत हासिल की थी. आखिरी द्विपक्षीय श्रृंखला 2024 में भारत में हुई थी, जिसमें भारत ने टेस्ट और टी20 दोनों सीरीज में क्लीन स्वीप किया था.

calender
05 July 2025, 06:06 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag