score Card

BCCI ने लिया बड़ा फैसला, टीम इंडिया के साथ UAE नहीं जाएंगे ये 5 खिलाड़ी

एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. 9 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में शुरू होने जा रहे इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का फाइनल 28 सितंबर को खेला जाएगा.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

Asia Cup 2025: एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. 9 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में शुरू होने जा रहे इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का फाइनल 28 सितंबर को खेला जाएगा. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने पहले ही टीम का ऐलान कर दिया है. इस बार 15 सदस्यीय भारतीय स्क्वॉड की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करेंगे, जबकि शुभमन गिल को उप-कप्तान की जिम्मेदारी दी गई है.

चयनकर्ताओं ने पांच खिलाड़ियों यशस्वी जायसवाल, प्रसिद्ध कृष्णा, रियान पराग, वॉशिंगटन सुंदर और ध्रुव जुरेल को स्टैंडबाय सूची में रखा है. शुरुआती कयास थे कि ये खिलाड़ी टीम के साथ यूएई जा सकते हैं, लेकिन बीसीसीआई ने साफ किया है कि वे मुख्य स्क्वॉड के साथ यात्रा नहीं करेंगे. एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, टीम मैनेजमेंट सीमित खिलाड़ियों के साथ ही यात्रा करना चाहता है. जरूरत पड़ने पर स्टैंडबाय खिलाड़ियों को बाद में बुलाया जा सकता है.

भारतीय टीम की मजबूती

टीम में सलामी बल्लेबाजों के तौर पर शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन पहले से मौजूद हैं. ऐसे में जायसवाल को मौका तभी मिलेगा जब कोई ओपनर चोटिल होगा. तेज गेंदबाजी विभाग में जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा चुने गए हैं. इसलिए प्रसिद्ध कृष्णा को केवल बैकअप के तौर पर देखा जा रहा है.

हालांकि एशिया कप में टीम को 17 खिलाड़ियों तक शामिल करने की अनुमति थी, चयनकर्ताओं ने केवल 15 पर भरोसा जताया. खिलाड़ियों को अपने-अपने शहरों से सीधे दुबई रवाना होना है और 4 सितंबर को सभी एक साथ जुड़ेंगे. टीम का पहला अभ्यास सत्र 5 सितंबर को आईसीसी अकादमी में होगा.

मैच शेड्यूल

भारत अपना पहला मुकाबला 10 सितंबर को मेजबान यूएई के खिलाफ खेलेगा. इसके बाद 14 सितंबर को दुबई में हाई-वोल्टेज मुकाबला पाकिस्तान से होगा. ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच भारतीय टीम 19 सितंबर को अबूधाबी में ओमान के खिलाफ खेलेगी. इसके बाद शीर्ष चार टीमें सुपर-4 में प्रवेश करेंगी और फिर खिताबी मुकाबले के लिए शीर्ष दो टीमें भिड़ेंगी.

भारतीय टीम (एशिया कप 2025)

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रिंकू सिंह, कुलदीप यादव और हर्षित राणा.

calender
29 August 2025, 02:10 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag