score Card

IPL 2025 से पहली धोनी ने दी 'हेलीकॉप्टर शॉट' की वॉर्निंग, वायरल Video ने इंटरनेट पर मचाई धूम

IPL 2025: महेंद्र सिंह धोनी ने एक बार फिर अपने क्लासिक हेलीकॉप्टर शॉट से क्रिकेट फैंस को रोमांचित कर दिया है. आईपीएल 2025 की शुरुआत से पहले चेन्नई सुपर किंग्स के इंट्रा स्क्वाड मैच में माही का यह खास शॉट देखने को मिला. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

IPL 2025: इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहे करीब छह साल हो चुके हैं, लेकिन उनकी बल्लेबाजी का जादू आज भी बरकरार है. 25 मार्च से आईपीएल 2025 की शुरुआत होने जा रही है. फैंस इस टूर्नामेंट में एक बार फिर माही की झलक पाने को बेकरार हैं. ऐसे में CSK के इंट्रा स्क्वाड मैच के दौरान धोनी का हेलीकॉप्टर शॉट देखने को मिला इस वीडियो को फैंस जमकर शेयर कर रहे हैं.

चेन्नई सुपर किंग्स के इंट्रा स्क्वाड मैच के दौरान धोनी ने अपने खास हेलीकॉप्टर शॉट से सबको चौंका दिया. उनका यह शॉट इतनी तेजी से वायरल हुआ कि सोशल मीडिया पर क्रिकेट प्रेमी इसे बार-बार देख रहे हैं. वीडियो में धोनी को अपनी ट्रेडमार्क स्टाइल में गेंद को सीधा बाउंड्री पार भेजते हुए देखा जा सकता है.

रविचंद्रन अश्विन भी रह गए दंग

धोनी के इस विस्फोटक शॉट को देखकर दूसरे छोर पर खड़े अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन भी खुद को उनकी तारीफ करने से रोक नहीं सके. अश्विन के रिएक्शन ने यह साबित कर दिया कि धोनी अभी भी किसी भी गेंदबाज को ध्वस्त करने का माद्दा रखते हैं.

23 मार्च को मुंबई इंडियंस के खिलाफ पहला मैच

आईपीएल 2025 में सीएसके अपना पहला मुकाबला 23 मार्च को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलेगी. इससे पहले अभ्यास सत्र के दौरान धोनी ने श्रीलंका के युवा तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना की यॉर्कर पर शानदार छक्का जड़ दिया. इस शॉट में माही की पुरानी आक्रामकता साफ झलक रही थी.

Topics

calender
19 March 2025, 12:34 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag