केकेआर-सीएसके मैच के दौरान बंगाल क्रिकेट संघ को बम की धमकी, जारी किया सुरक्षा अलर्ट
आईपीएल 2025 में केकेआर और सीएसके के बीच ईडन गार्डन्स में चल रहे मैच के दौरान बंगाल क्रिकेट संघ को बम की धमकी भरा ईमेल मिला. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर सुरक्षा कड़ी की और जांच शुरू की. यह मैच भारत के "ऑपरेशन सिंदूर" के बाद पहला आईपीएल मुकाबला था, जिसमें खिलाड़ियों ने सशस्त्र बलों को सम्मानित किया. हालांकि धमकी के बावजूद मैच शांतिपूर्वक संपन्न हुआ और दर्शकों में कोई भय का माहौल नहीं दिखा. साइबर सेल ईमेल स्रोत की जांच कर रही है.

कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स स्टेडियम में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के बीच मुकाबले के दौरान बंगाल क्रिकेट संघ (CAB) को एक ईमेल के जरिए बम की धमकी मिली. यह मेल संघ के आधिकारिक ईमेल पते पर एक अज्ञात स्रोत से भेजा गया था.
पुलिस की त्वरित प्रतिक्रिया, सुरक्षा बढ़ाई गई
जैसे ही मेल प्राप्त हुआ, कोलकाता पुलिस को इसकी जानकारी दी गई. बम स्क्वॉड, डॉग स्क्वॉड और विशेष सुरक्षा बलों ने ईडन गार्डन्स और उसके आसपास के क्षेत्रों में त्वरित जांच अभियान शुरू किया. फिलहाल किसी संदिग्ध वस्तु के मिलने की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन सुरक्षा कारणों से स्टेडियम की निगरानी कड़ी कर दी गई है.
'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद पहला आईपीएल मैच
यह मुकाबला उस संवेदनशील समय में हुआ जब देश अभी हाल ही में किए गए "ऑपरेशन सिंदूर" की गूंज से बाहर आ रहा है. यह ऑपरेशन भारत द्वारा 7 मई को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में अंजाम दिया गया था. भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़े नौ आतंकवादी अड्डों पर एक साथ हमला किया था.
गैर-सैन्य ठिकानों को बनाया गया लक्ष्य
भारतीय सरकार ने इस सैन्य कार्रवाई को "सटीक, सीमित और गैर-उत्तेजक" करार दिया है. एक आधिकारिक बयान में कहा गया, “भारत ने बेहद संयम के साथ केवल आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया, जिनसे हमारे नागरिकों को सीधा खतरा था.” इस ऑपरेशन के दौरान किसी भी नागरिक या पाकिस्तानी सेना को निशाना नहीं बनाया गया, जिससे भारत की जवाबदेही और मानवीय दृष्टिकोण स्पष्ट हुआ.
मैच से पहले खिलाड़ियों ने किया 'ऑपरेशन सिंदूर' का सम्मान
खेल भावना के साथ देशभक्ति का माहौल भी देखने को मिला. मैच शुरू होने से पहले दोनों टीमों—सीएसके और केकेआर—के खिलाड़ियों ने सीमा रेखा के पास खड़े होकर भारतीय सशस्त्र बलों के "ऑपरेशन सिंदूर" को सम्मानित किया. इस दौरान राष्ट्रगान का आयोजन भी हुआ और बीसीसीआई ने इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम को समर्थित किया.
भीड़ में कोई डर का माहौल नहीं
हालांकि बम की धमकी की खबर से सुरक्षा एजेंसियों में हलचल मच गई थी, मगर मैदान में उपस्थित हजारों दर्शकों ने खेल का आनंद बिना किसी भय के लिया. सुरक्षा व्यवस्था इतनी मजबूत थी कि किसी भी प्रकार की अफवाह या अफरा-तफरी नहीं मची.
जांच जारी, साइबर सेल सक्रिय
कोलकाता पुलिस की साइबर शाखा उस ईमेल के स्रोत की पहचान करने में जुटी है, जिससे बम की धमकी दी गई थी. प्राथमिक जांच में यह मेल विदेश से भेजा गया प्रतीत हो रहा है, लेकिन पुख्ता पुष्टि फिलहाल बाकी है. पुलिस का कहना है कि दोषियों को जल्द ही ट्रैक कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.


