भारत-पाकिस्तान टकराव तय!, एशिया कप 2025 के संभावित शेड्यूल की बड़ी जानकारी आई सामने
रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह टूर्नामेंट सितंबर महीने में आयोजित किया जा सकता है. इसमें भारत और पाकिस्तान सहित कुल छह टीमें हिस्सा लेंगी. अब सबकी नजर इस बात पर टिकी है कि क्या भारत पाकिस्तान के खिलाफ मैदान में उतरेगा या नहीं.

भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण रिश्तों के कारण एशिया कप 2025 के आयोजन को लेकर संशय बना हुआ था. कई रिपोर्टों में दावा किया गया था कि भारत इस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेगा, लेकिन बीसीसीआई सचिव जय शाह ने इन खबरों का खंडन किया था. अब क्रिकेट फैंस के लिए राहत की खबर सामने आई है, क्योंकि एशिया कप 2025 की संभावित तारीखें और प्रारूप की जानकारी सामने आ गई है.
10 सितंबर से हो सकता है एशिया कप का आयोजन
रिपोर्ट के अनुसार, एशिया कप 2025 का आयोजन 10 सितंबर से हो सकता है और जुलाई के पहले सप्ताह में इसका आधिकारिक शेड्यूल जारी किया जाएगा. इस बार टूर्नामेंट की मेजबानी भारत के पास है, लेकिन भारत और पाकिस्तान के मैच को लेकर विशेष व्यवस्था की जा सकती है. यदि दोनों देशों की भिड़ंत होती है तो यह मुकाबला न्यूट्रल वेन्यू यानी तटस्थ स्थल पर कराया जाएगा.
एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) द्वारा तैयार की जा रही योजना के अनुसार, टूर्नामेंट में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और यूएई की टीमें हिस्सा लेंगी. चूंकि भारत-पाकिस्तान मुकाबले को लेकर संवेदनशीलता बनी रहती है तो ऐसे में यूएई को तटस्थ स्थल के रूप में सबसे मजबूत दावेदार माना जा रहा है.
इसके अलावा, टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल में आयोजित करने पर भी विचार किया जा रहा है, जिसमें कुछ मैच भारत में और कुछ न्यूट्रल वेन्यू पर खेले जाएंगे.
2023 के फाइनल में भारत ने श्रीलंका को दी थी मात
गौरतलब है कि एशिया कप का पिछला संस्करण 2023 में श्रीलंका और पाकिस्तान में संयुक्त रूप से आयोजित किया गया था. उस टूर्नामेंट के फाइनल में भारत ने श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर रिकॉर्ड आठवीं बार खिताब जीता था. अब देखना दिलचस्प होगा कि 2025 में यह मुकाबला क्या नया इतिहास रचता है.


