IPL 2025 में रोबोट डॉग बना विवाद, BCCI के खिलाफ केस दर्ज
IPL 2025 में BCCI द्वारा पेश किए गए रोबोट डॉग को लेकर विवाद खड़ा हो गया है, क्योंकि इसका नाम 'चंपक' रखने पर अब दिल्ली हाई कोर्ट में इसके खिलाफ मुकदमा दायर किया गया है.

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के दौरान एक नया विवाद खड़ा हो गया है. बच्चों की लोकप्रिय पत्रिका चंपक ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर की है. आरोप है कि BCCI ने अपने एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित टूल जिसे "रोबोट डॉग" कहा जा रहा है, उसका नाम चंपक रखकर ट्रेडमार्क का उल्लंघन किया है.
वकील अमित गुप्ता ने दी जानकारी
चंपक पत्रिका बच्चों में दशकों से प्रसिद्ध है. खासकर इसकी रोचक कहानियों और पशु-पात्रों की वजह से. मैगजीन की ओर से कोर्ट में पेश हुए वकील अमित गुप्ता ने बताया कि यह AI टूल पहले ही IPL में लॉन्च किया गया था, लेकिन 23 अप्रैल को प्रशंसकों के वोटिंग के आधार पर इसका नाम चंपक रखा गया, जो उनके पंजीकृत ब्रांड के खिलाफ है.
सुनवाई के दौरान मैगजीन ने यह भी दावा किया कि उनका एक पात्र चीकू लंबे समय से विराट कोहली के उपनाम के रूप में उपयोग किया जा रहा है. हालांकि, कोर्ट ने इस दावे को खारिज करते हुए कहा कि पहले इस पर कोई आपत्ति नहीं जताई गई थी, इसलिए अब इस पर विचार नहीं किया जा सकता.
चंपक को क्या हुआ वास्तविक नुकसान?
कोर्ट ने यह भी पूछा कि BCCI के इस कदम से चंपक को क्या वास्तविक नुकसान हुआ है. इस पर वकील ने तर्क दिया कि IPL जैसी बड़ी लीग में ब्रांड नाम के उपयोग से पत्रिका की साख और पहचान को नुकसान पहुंचा है. मगर कोर्ट ने कहा कि याचिका में ऐसे दावों का कोई स्पष्ट साक्ष्य प्रस्तुत नहीं किया गया है.
फिलहाल BCCI की ओर से इस विवाद पर कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं आई है. उधर चंपक की मांग है कि अदालत BCCI को उनके ब्रांड नाम के उपयोग से रोके, जिससे उनकी प्रतिष्ठा सुरक्षित रह सके.


