शकुनि मामा बने चहल, दुर्योधन बने धवन, महाभारत सीन रिक्रिएट कर इंटरनेट पर मचाई धूम, Video वायरल
आईपीएल 2025 में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले युजवेंद्र चहल अब क्रिकेट से दूर एक अलग ही अवतार में नजर आ रहे हैं. उन्होंने शिखर धवन के साथ मिलकर महाभारत के एक आइकॉनिक सीन को मजेदार अंदाज में रिक्रिएट किया है. वीडियो में चहल शकुनि मामा और धवन दुर्योधन बने हुए हैं. यह फनी क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है जो फैंस को खूब पसंद आ रही है.

आईपीएल 2025 में शानदार गेंदबाजी कर सुर्खियों में रहे युजवेंद्र चहल इन दिनों मैदान के बाहर भी खूब चर्चा में हैं. इस बार वह क्रिकेट नहीं, बल्कि अपने मजेदार अंदाज और एक्टिंग स्किल्स को लेकर सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. चहल ने हाल ही में पूर्व ओपनर शिखर धवन के साथ मिलकर एक फनी वीडियो शूट किया है, जो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है.
इस वीडियो में दोनों दिग्गजों ने महाभारत के एक आइकॉनिक सीन को रिक्रिएट किया है. वीडियो में युजवेंद्र चहल 'शकुनि मामा' बने हुए हैं और शिखर धवन 'दुर्योधन' के रोल में नजर आते हैं. चहल मजेदार अंदाज में धवन को 'भांजा' कहकर बुलाते हैं, जिस पर फैंस जमकर रिएक्शन दे रहे हैं. इस वीडियो को देखने के बाद फैंस का कहना है कि “आईपीएल बंद हो गया है या अब रामायण शुरू हो गई है.'
महाभारत सीन से मचाया सोशल मीडिया पर धमाल
शिखर धवन और युजवेंद्र चहल का यह वीडियो एकदम फुल एंटरटेनमेंट पैक है. चहल ने शकुनि मामा की तरह बोलते हुए धवन को भांजा बताया, और धवन ने भी दुर्योधन की तरह शाही अंदाज में जवाब दिया. यह वीडियो न सिर्फ मजेदार है, बल्कि इन दोनों खिलाड़ियों की ऑफ-फील्ड केमिस्ट्री को भी बखूबी दर्शाता है.
वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है. एक यूजर ने लिखा, 'ये तो बॉलीवुड का अगला कॉमेडी डुओ बनने वाला है.' वहीं दूसरे ने लिखा, 'सबसे बड़ी आने वाली फिल्म की छोटी क्लिप.' एक और फैन ने कहा, 'चहल और धवन नए अवतार में बवाल मचा रहे हैं!'
Shikhar Dhawan & Yuzvendra Chahal in a new avatar 👑#ShikharDhawan #Chahal pic.twitter.com/8TvF3iA1Ps
— Girish Chandra Pandey 🇮🇳 (@GirishC86267368) June 19, 2025
चहल का IPL 2025 में दमदार प्रदर्शन
जहां चहल सोशल मीडिया पर मनोरंजन कर रहे हैं, वहीं मैदान पर भी उन्होंने आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन किया. पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए चहल ने इस सीजन 14 मैचों में 16 विकेट चटकाए. उनका बॉलिंग एवरेज 26.87 रहा और उन्होंने एक हैट्रिक भी ली. पंजाब किंग्स को फाइनल में पहुंचाने में उनका अहम योगदान रहा, हालांकि टीम RCB से 6 रन से हार गई थी.
धवन क्रिकेट से रिटायर
आईपीएल 2024 के बाद शिखर धवन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. इसके बाद से वह मनोरंजन की दुनिया में एक्टिव हो गए हैं. हाल ही में वह कुछ बॉलीवुड रियलिटी शोज़ और म्यूजिक वीडियोज़ में नजर आए. चहल जहां टीम इंडिया में वापसी की कोशिश कर रहे हैं, वहीं धवन अब कैमरा और एक्टिंग की दुनिया में अपनी नई पारी शुरू कर चुके हैं.
चहल ने कहा – 'भांजा है मेरा ये'
वीडियो में युजवेंद्र चहल कहते हैं, 'भांजा है मेरा ये! अब तू ही बोलेगा क्या शकुनि मामा को?' इस मजेदार डायलॉग और एक्सप्रेशन ने वीडियो को एक नया लेवल दे दिया है.


