चेज़ का चैंपियन, अब डिफेंस का बादशाह; पंजाब किंग्स की IPL में नई पहचान
पंजाब किंग्स इस सीज़न एक बदले हुए अंदाज़ में नजर आ रही है. बल्लेबाज़ी हो या गेंदबाज़ी, हर मोर्चे पर टीम दमदार प्रदर्शन कर रही है. मंगलवार को श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पंजाब ने 111 रन का सफल बचाव किया और कोलकाता नाइट राइडर्स को करारी शिकस्त दी.

पंजाब किंग्स की टीम मंगलवार को खराब बल्लेबाज़ी प्रदर्शन के चलते सिर्फ 111 रन पर ऑलआउट हो गई थी. लग रहा था कि मैच एकतरफा होगा, लेकिन युजवेंद्र चहल और मार्को जैनसेन की घातक गेंदबाज़ी ने तस्वीर ही बदल दी. चहल ने 4 और जैनसेन ने 3 विकेट चटकाकर कोलकाता नाइट राइडर्स की पूरी टीम को 95 रन पर ढेर कर दिया.
सीजन का सबसे कम स्कोर डिफेंड, IPL इतिहास में तीसरा सबसे कम स्कोर
पंजाब ने इस जीत के साथ आईपीएल 2025 के सीज़न का सबसे कम टोटल डिफेंड करने का रिकॉर्ड बना लिया. यह रिकॉर्ड आईपीएल के इतिहास में तीसरा सबसे कम स्कोर डिफेंड करने का कारनामा भी है. इससे पहले RCB और पंजाब ही 106 रन के टोटल को डिफेंड कर चुके हैं.
पिछले साल बनाया था सबसे बड़ा रन चेज का रिकॉर्ड
दिलचस्प बात यह है कि जहां इस बार पंजाब ने सबसे छोटा स्कोर डिफेंड किया, वहीं पिछले साल (26 अप्रैल 2024) को उसी टीम ने आईपीएल का सबसे बड़ा रन चेज भी किया था – और वो भी कोलकाता के खिलाफ.
बेयरस्टो का तूफान और पंजाब की ऐतिहासिक जीत
लेकिन पंजाब किंग्स ने उस मैच में जॉनी बेयरेस्टो की तूफानी बैटिंग के दम पर इतिहास रच दिया. बेयरेस्टो ने मात्र 48 गेंदों पर 108 रन बनाए. उनके साथ प्रभसिमरन सिंह (54 रन) और शशांक सिंह (68 नाबाद) की शानदार पारियों की बदौलत टीम ने 262 रन का टारगेट 19वें ओवर में ही हासिल कर लिया. यह आज भी आईपीएल का सबसे बड़ा सफल रन चेज है.
पंजाब का बदला हुआ रूप
इन दो प्रदर्शन से साफ है कि पंजाब किंग्स ने पिछले कुछ सीज़न में अपनी गेंदबाज़ी और बैटिंग दोनों में जबरदस्त सुधार किया है. कभी सबसे बड़ा टारगेट चेज करने वाली टीम अब सबसे छोटा स्कोर भी डिफेंड करने में कामयाब हो रही है. यह बदलाव टीम की रणनीति, संयोजन और आत्मविश्वास को दर्शाता है.


