Champions Trophy 2025: कहर बनकर टूटे टीम इंडिया के बॉलर, बांग्लादेश की आधी टीम को भेज दिया पवेलियन
Champions Trophy 2025: भारत और बांग्लादेश का मैच दुबई में खेला जा रहा है. बांग्लादेश की आधी टीम 35 रनों के स्कोर पर पवेलियन लौट गई. हालांकि, बाद में बांग्लादेशी टीम को तौहीद ह्रदोय और जाकिर अली ने संभाल लिया. दोनों के बीच 50 रनों से अधिक की साझेदारी हो गई है. 26 ओवर तक बांग्लादेश ने 95 रन बना लिए थे. भारत की ओर से मोहम्मद शमी और अक्षर पटेल ने दो-दो विकेट लिए हैं, जबकि 1 विकेट हर्षित राणा के खाते में गया है.

Champions Trophy 2025: का दूसरा मुकाबला भारत और बांग्लादेश के बीच दुबई में खेला जा रहा है. बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हसन शंटो ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. टीम इंडिया के युवा गेंदबाज हर्षित राणा को प्लेइंग 11 में जगह मिली है. मोहम्मद शमी भी प्लेइंग 11 का हिस्सा हैं. ऋषभ पंत को बाहर रखा गया है. बांग्लादेश की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है.
पहले ही ओवर में लगा बांग्लादेश को झटका
बांग्लादेश की टीम को पहले ही ओवर में झटका लगा, जब मोहम्मद शमी ने सौम्या सरकार को आउट कर दिया है. मोहम्मद शमी की गेंद पर विकेटकीपर केएल राहुल ने सौम्या सरकार का कैच पकड़ा. सौम्या सरकार के बाद बांग्लादेशी कप्तान नजमुल हसन शंटो भी सस्ते में पवेलियन लौट गए. उन्हें हर्षित राणा ने कोहली के हाथों कैच कराया. शंटो अपना खाता भी नहीं खोल सके. चैंपियंस ट्रॉफी में हर्षित राणा की यह पहली विकेट थी. अब तक बांग्लादेश का स्कोर 2 रन पर 2 विकेट हो चुका था.
अक्षर पटेल ने तोड़ी बांग्लादेश की कमर
अक्षर पटेल ने आते ही बांग्लादेश की कमर तोड़ दी है. अपने पहले ही ओवर में उन्होंने दो गेंद में दो विकेट झटके. सिर्फ 35 के कुल स्कोर पर बांग्लादेश की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है. पहली तंजीद हसन 25 गेंद में 25 रन बनाकर आउट हुए. फिर मुशफिकुर रहीम शून्य पर पवेलियन लौट गए.
बांग्लादेश का स्कोर 26 ओवर में 5 विकेट पर 95 रन हो गया है. जाकिर अली 60 गेंद में 30 और तौहीद ह्रदोय 54 गेंद में 31 बनाकर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 50 रनों की साझेदारी हो चुकी है. अभी तक मोहम्मद शमी और अक्षर पटेल ने दो-दो विकेट लिए हैं. वहीं एक विकेट हर्षित राणा को मिला है.
भारत की प्लेइंग इलेवनः रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और हर्षित राणा
बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवनः तंजीद हसन, सौम्या सरकार, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, जेकर अली, रिशाद हुसैन, तंजीम हसन साकिब, तस्कीन अहमद और मुस्तफिजुर रहमान.


