score Card

'चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पर आतंकी साया – क्या पाकिस्तान में सुरक्षित रहेगा क्रिकेट?'

पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ने बड़ा खुलासा किया है—विदेशी मेहमानों के अपहरण की साजिश रची जा रही है! इस खुलासे के बाद पूरे पाकिस्तान में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. सुरक्षा के लिए 12,000 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं, लेकिन क्या इससे खतरा टल जाएगा? वहीं, भारतीय टीम ने पहले ही पाकिस्तान जाने से मना कर दिया था और अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी. इस बीच, पाकिस्तान की टीम का प्रदर्शन भी खराब रहा, जिसके चलते कोच पर गाज गिरने वाली है. आखिर पाकिस्तान इस मुश्किल हालात से कैसे निपटेगा? जानिए पूरी खबर!

Aprajita
Edited By: Aprajita

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर पाकिस्तान में बड़ा हड़कंप मचा हुआ है. पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी (IB) ने दावा किया है कि इस टूर्नामेंट के दौरान विदेशी मेहमानों के अपहरण की साजिश रची जा रही है. इस खुलासे के बाद पाकिस्तान में सुरक्षा अलर्ट जारी कर दिया गया है.

खास बात ये है कि भारत पहले ही इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान जाने से इनकार कर चुका है और अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा. लेकिन बाकी टीमें पाकिस्तान में ही मुकाबले खेल रही हैं, जिससे सुरक्षा को लेकर चिंता और बढ़ गई है.

आतंकी संगठन बना रहे हैं साजिश?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान की सुरक्षा एजेंसियों ने चेतावनी दी है कि "तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP), ISIS और बलूचिस्तान के अन्य आतंकी संगठन" विदेशी खिलाड़ियों और मेहमानों के अपहरण की साजिश रच रहे हैं. इस इनपुट के बाद सुरक्षा बलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है. पाकिस्तान में इससे पहले भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पर सुरक्षा का संकट मंडराता रहा है, खासकर 2009 में श्रीलंकाई टीम पर हुए हमले के बाद.

कड़े सुरक्षा इंतजाम, 12,000 पुलिसकर्मी तैनात!

पाकिस्तानी सरकार ने सुरक्षा को लेकर बड़े कदम उठाए हैं. लाहौर और रावलपिंडी में होने वाले मैचों के लिए 12,000 से ज्यादा पुलिसकर्मियों को तैनात किया जा रहा है. इस सुरक्षा दस्ते में 18 सीनियर अधिकारी, 54 डीएसपी, 135 इंस्पेक्टर, 1,200 उच्च पदस्थ अधिकारी और 10,556 कांस्टेबल शामिल होंगे. इसके अलावा, 200 से ज्यादा महिला पुलिस अधिकारी भी तैनात की जाएंगी.

साथ ही, पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) ने खिलाड़ियों और अधिकारियों के लिए विशेष चार्टर फ्लाइट्स की व्यवस्था की है ताकि उन्हें बिना किसी परेशानी के एक शहर से दूसरे शहर पहुंचाया जा सके.

भारत ने लिया अलग रास्ता, अपने मैच दुबई में खेलेगा!

भारतीय क्रिकेट टीम ने पहले ही पाकिस्तान में खेलने से मना कर दिया था, जिसके चलते उसके सभी मुकाबले दुबई में कराए जा रहे हैं. यदि भारतीय टीम सेमीफाइनल और फाइनल में पहुंचती है, तो ये मुकाबले भी दुबई में ही खेले जाएंगे.

पाकिस्तानी टीम का प्रदर्शन खराब, कोच पर गिरी गाज!

इस बीच, पाकिस्तान क्रिकेट टीम का प्रदर्शन चैंपियंस ट्रॉफी में कुछ खास नहीं रहा. पहले मैच में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 60 रनों से हराया, फिर भारत ने चिर प्रतिद्वंद्वी को 6 विकेट से मात दी. इस लगातार खराब प्रदर्शन के कारण टीम में बड़ा बदलाव होने की संभावना है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पूर्व तेज गेंदबाज आकिब जावेद को चैंपियंस ट्रॉफी के बाद अंतरिम मुख्य कोच के पद से हटा दिया जाएगा.

क्या पाकिस्तान में सुरक्षित रहेगा क्रिकेट?

इन हालातों को देखते हुए सवाल उठ रहा है कि क्या पाकिस्तान इस बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी सही तरीके से कर पाएगा? सुरक्षा का डर, आतंकी खतरा और टीम का खराब प्रदर्शन—ये सभी मिलकर पाकिस्तान क्रिकेट के लिए बड़ी चुनौती बन चुके हैं. अब देखना होगा कि PCB और सरकार मिलकर कैसे इस संकट से बाहर निकलते हैं और क्या विदेशी टीमें खुद को वहां सुरक्षित महसूस कर पाएंगी या नहीं.

calender
25 February 2025, 06:31 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag