score Card

Champions Trophy 2025: अहम मुकाबले से पहले विराट कोहली को लगी चोट, जानें क्या है फिटनेस अपडेट

इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच थोड़ी देर बाद चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला होने वाला है. टीम इंडिया के सामने तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी को अपने नाम करना चाहेगी. टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को नेट प्रैक्टिस के दौरान मामूली चोट लग गई है. हालांकि, चोट ज्यादा गंभीर नहीं है. फिजियोथेरेपिस्ट स्प्रे लगाया और घुटने पर पट्टी बांध दी है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच थोड़ी देर बाद चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला होने वाला है. टीम इंडिया के सामने तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी को अपने नाम करना चाहेगी, जबकि कीवी टीम मेन इन ब्लू के विजयी रथ को रोकने का प्रयास करेगी. मैच दुबई में खेला जाएगा. पिच की बात करें तो इस सतह पर 23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जा चुका है. 

इस बीच खबर आ रही है है कि विराट कोहली को नेट प्रैक्टिस के दौरान मामूली चोट लग गई है. रिपोर्ट के अनुसार, कोहली के घुटने पर एक तेज गेंदबाज की गेंद लगी, जिसके बाद टीम के फिजियोथेरेपिस्ट को तुरंत उन्हें बुलाना पड़ा. एक स्प्रे लगाया गया और घुटने पर पट्टी बांधी गई. हालांकि, चोट गंभीर नहीं लगती, क्योंकि कोहली मैदान पर रहे और अभ्यास सत्र के बाकी समय को देखते रहे. उम्मीद है कि वह दुबई में आज होने वाले IND vs NZ फाइनल के लिए फिट और तैयार होंगे.

फॉर्म में विराट कोहली

विराट कोहली ने टूर्नामेंट में बल्ले से भारत के लिए सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया है, उन्होंने चार मैचों में 217 रन बनाए हैं. उनके खाते में एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में मैच जीतने वाली पारी भी शामिल है, जिससे भारत को सीटी 2025 के फाइनल में जगह बनाने में कामयाब हुई.

बन सकते हैं सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी

विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन सकते हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है, जिन्होंने 42 मैचों में 1,750 रन बनाए हैं. दूसरे नंबर पर विराट कोहली हैं, जिन्होंने 32 मैचों में 1,656 रन बनाए हैं. अगर कोहली IND vs NZ फाइनल में 95 रन बनाते हैं, तो वह वनडे में न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे.

चैंपियंस ट्रॉफी में फील्डिंग रिकॉर्ड

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे ज़्यादा कैच लेने का रिकॉर्ड सौरव गांगुली के नाम है, जिन्होंने 13 मैचों में 12 कैच लिए हैं. विराट कोहली 17 मैचों में 11 कैच लेकर उनसे पीछे हैं, जिसमें मौजूदा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में लिए गए 7 कैच शामिल हैं. अगर कोहली न्यूज़ीलैंड के खिलाफ़ फ़ाइनल में दो और कैच पकड़ लेते हैं, तो वह गांगुली को पीछे छोड़कर टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज़्यादा कैच लेने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे.

calender
09 March 2025, 01:12 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag