score Card

38 हजार की एक टांग वाली जींस! वायरल वीडियो ने इंटरनेट पर मचाया तहलका

One-legged jeans: फैशन की दुनिया में अक्सर नए ट्रेंड्स देखने को मिलते हैं, लेकिन कुछ इतने अजीब होते हैं कि लोग हैरान रह जाते हैं. ऐसा ही एक ट्रेंड इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा में है—एक टांग वाली जींस, जिसकी कीमत ₹38,345 ($440) है. फ्रेंच लग्ज़री ब्रांड Coperni द्वारा लॉन्च की गई इस जींस का वीडियो वायरल होने के बाद इंटरनेट पर बहस छिड़ गई है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

One-legged jeans: फैशन की दुनिया में नए-नए ट्रेंड्स आते रहते हैं, लेकिन कुछ ऐसे भी होते हैं जो लोगों को हैरान कर देते हैं. ऐसा ही एक अनोखा फैशन ट्रेंड इन दिनों सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है—एक टांग वाली जींस. फ्रांस के लग्ज़री ब्रांड Coperni द्वारा लॉन्च की गई इस जींस की कीमत ₹38,345 ($440) रखी गई है, जिसने इंटरनेट यूज़र्स को चौंका दिया है. इस डिजाइन को लेकर सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं.

Coperni द्वारा प्रस्तुत इस जींस को हाई-वेस्ट डिज़ाइन के साथ तैयार किया गया है. यह बीच शॉर्ट्स और बूटकट जींस का अनोखा मेल है, जिसे पारंपरिक डेनिम स्टाइल से अलग एक नए स्तर पर ले जाने का दावा किया जा रहा है. ब्रांड का कहना है कि यह डिजाइन फैशन की सीमाओं को और आगे ले जाने के प्रयास का हिस्सा है.

फैशन इन्फ्लुएंसर का रिएक्शन

फैशन इन्फ्लुएंसर क्रिस्टी सारा ने इस जींस को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर आज़माया और इस पर अपनी राय दी. उन्होंने इसे "शायद इंटरनेट की सबसे विवादास्पद जींस" करार दिया. जब उन्होंने इसे पहनने की कोशिश की, तो उनके पति डेसमंड ने चौंकते हुए पूछा, "इसकी दूसरी टांग कहां गई?" और आगे कहा, "कोई इसे नहीं पहनेगा!"

हालांकि, शुरुआत में असमंजस में रहने के बाद क्रिस्टी ने कहा कि यह डिजाइन भले ही अलग हो, लेकिन उन्हें इससे कोई खास आपत्ति नहीं है. उन्होंने कहा, "मुझे यह बुरा नहीं लग रहा. हां, इसका साइज़ मेरे लिए थोड़ा छोटा है, लेकिन यह उतना भी बुरा नहीं है."

सोशल मीडिया पर लोगों के रिएक्शन

जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ, सोशल मीडिया यूज़र्स ने इस ट्रेंड पर जमकर प्रतिक्रिया दी. एक यूज़र ने इसे "अब तक की सबसे बेवकूफी भरी चीज़" बताया, तो दूसरे ने कहा, "डिज़ाइनर्स अब बिल्कुल निराश हो चुके हैं. मैंने सोचा था कि इलेक्ट्रिकल टेप से बने आउटफिट्स सबसे अजीब हैं, लेकिन यह उनसे भी आगे है." एक तीसरे यूज़र ने मज़ाक में लिखा, "शायद यह amputee (एक अंग न होने वाले) लोगों के लिए बनाई गई होगी!"

calender
09 March 2025, 12:45 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag