score Card

चलती ट्रेन से गिरने से बची महिला, सुरक्षाकर्मी ने दौड़कर बचाया जान, वीडियो वायरल

मुंबई के बोरीवली रेलवे स्टेशन पर एक महिला यात्री की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस वीडियो में वो चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश करती हुई नजर आ रही है लेकिन संतुलन खोने की वजह से वो फंस जाती है. इस दौरान पास में खड़े रेलवे सुरक्षाकर्मी ने तुरंत दौड़कर महिला की जान बचाई. रेलवे ने इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया और लोगों से सुरक्षित रहने की अपील की है.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

मुंबई के बोरीवली रेलवे स्टेशन पर एक रेलवे सुरक्षा कर्मी (RPF) द्वारा एक महिला यात्री को बचाए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इस वीडियो में दिख रहा है कि महिला चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश कर रही थी, लेकिन असंतुलित होकर वह ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फंसने ही वाली थी कि उसे रेलवे सुरक्षा कर्मी बचा लेते हैं. रेलवे मंत्रालय ने इस घटना का CCTV फुटेज X (पूर्व में ट्विटर) पर रविवार को साझा किया, जिसमें महिला को ट्रेन से उतरने की कोशिश करते हुए देखा जा सकता है. हालांकि, जैसे ही महिला ने ट्रेन से उतरने की कोशिश की, वह अपना संतुलन खो बैठी और ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फंसने लगी. इस दौरान रेलवे सुरक्षा कर्मी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे बचाया.

रेलवे सुरक्षा कर्मी ने बचाई महिला की जान 

इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स ने रेलवे सुरक्षा कर्मी की तारीफ की और कहा कि उन्हें उनके साहस और त्वरित निर्णय के लिए इनाम मिलना चाहिए. एक यूजर ने लिखा, "ऐसे सतर्क और समर्पित RPF अधिकारी को उनके तेज़ कदम उठाने के लिए उचित रूप से पुरस्कृत किया जाना चाहिए. इससे उनकी हिम्मत और उनके साथियों के लिए प्रेरणा मिलेगी."

राय और सुझाव

कई उपयोगकर्ताओं ने इस घटना के बाद रेलवे से कुछ सुधार की भी मांग की. कुछ लोगों ने कहा कि रेलवे को ट्रेनों में ऑटोमेटिक दरवाजे लगाए जाने चाहिए, ताकि भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं को रोका जा सके. एक अन्य यूजर ने लिखा, "शानदार काम, बहुत अच्छा किया आपने." रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि "कृपया चलते हुए ट्रेनों से चढ़ने या उतरने की कोशिश न करें." यह संदेश यात्रियों के लिए सुरक्षा को लेकर महत्वपूर्ण चेतावनी है.

calender
09 March 2025, 11:27 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag