Cheteshwar Pujara Retirement: चेतेश्वर पुजारा ने लिया संन्यास, इतिहास रच क्रिकेट जगत को कहा अलविदा
टीम इंडिया से लंबे समय से बाहर चल रहे दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. पुजारा ने यह ऐलान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट के जरिए किया. कभी भारत की टेस्ट टीम की रीढ़ माने जाने वाले पुजारा अपनी धैर्यपूर्ण बल्लेबाजी और लंबी पारी खेलने की कला के लिए मशहूर रहे हैं.
Cheteshwar Pujara Retirement: भारतीय क्रिकेट के भरोसेमंद बल्लेबाज़ और टेस्ट क्रिकेट की दीवार कहे जाने वाले चेतेश्वर पुजारा ने आखिरकार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया. 2010 में डेब्यू करने वाले पुजारा ने एक दशक से भी ज्यादा समय तक अपने धैर्य, तकनीक और जज्बे से टीम इंडिया की मजबूत नींव रखी. 103 टेस्ट मैचों में 7195 रन, 19 शतक और 35 अर्धशतक उनके सुनहरे करियर की गवाही देते हैं. विदेशी सरजमीं पर भारत को मिली कई ऐतिहासिक जीतों में उनका अहम योगदान रहा. खासतौर पर 2018-19 की ऑस्ट्रेलिया सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज बनकर उन्होंने क्रिकेट इतिहास में सुनहरे अक्षरों से अपना नाम दर्ज कराया. वहीं 2020-21 की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में चोटों को नजरअंदाज कर टीम को जीत की राह दिखाने वाला उनका संघर्ष आज भी क्रिकेटप्रेमियों के दिलों में जिदा है. पुजारा की हर पारी सिर्फ रन नहीं थी, बल्कि भारत के लिए लड़ने का जज्बा और समर्पण की मिसाल थी.


