मटन मत देना!’ वैभव सूर्यवंशी की डाइट से लेकर युवराज-लारा स्टाइल तक की कहानी
ब्लॉकबस्टर डेब्यू के अगले ही दिन, वैभव सूर्यवंशी के कोच मनीष ओझा ने साझा किया कि बिहार के इस उभरते क्रिकेटर ने आईपीएल की तैयारी कैसे की थी.

राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए 14 साल और 23 दिन के वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल इतिहास में सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले खिलाड़ी का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. शनिवार को जयपुर में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में वे इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर मैदान में उतरे और पहली ही गेंद पर कवर के ऊपर से जोरदार छक्का लगाकर सबका ध्यान खींचा. वैभव ने 20 गेंदों में 34 रनों की तेजतर्रार पारी खेली और यशस्वी जायसवाल के साथ मिलकर 85 रन की ओपनिंग साझेदारी की.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में 58 गेंदों में शतक
वैभव का नाम तब सुर्खियों में आया था जब राजस्थान ने उन्हें पिछले साल आईपीएल ऑक्शन में 1.1 करोड़ रुपये में खरीदा था. उस समय उन्होंने भारत अंडर-19 टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में 58 गेंदों में शतक जड़ा था. रॉयल्स ने हाल ही में एक वीडियो भी शेयर किया था, जिसमें वैभव नेट्स में जोफ्रा आर्चर का सामना करते नजर आ रहे थे.
उनके कोच मनीष ओझा ने बताया कि वैभव ने बहुत छोटी उम्र से ही अनुशासित जीवनशैली अपनाई है. मटन और पिज्जा जैसे पसंदीदा खाने छोड़कर उन्होंने फिटनेस और डाइट पर खास ध्यान दिया है. ओझा के मुताबिक, वैभव में युवराज सिंह की आक्रामकता और ब्रायन लारा की क्लास का मेल है.
निडर होकर खेलते हैं वैभव
ओझा ने कहा कि वह बहुत आगे जाएगा. उसकी शुरुआत ही शानदार रही है और मैं यकीन के साथ कह सकता हूं कि वह आने वाले मैचों में बड़ी पारियां खेलेगा. वो निडर होकर खेलता है और बार-बार बताता है कि लारा उसका हीरो है.
कोच ने यह भी बताया कि डेब्यू से पहले राजस्थान के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने वैभव को फोन कर यह खुशखबरी दी थी कि वह लखनऊ के खिलाफ खेलेंगे. इस खबर से वह बेहद उत्साहित थे, लेकिन साथ ही थोड़े नर्वस भी. हालांकि वैभव ने कहा कि अगर गेंद छक्के के लिए है, तो मैं नहीं रुकूंगा.


