score Card

विराट कोहली के आउट होने पर अनुष्का का रिएक्शन वायरल – मायूसी में पकड़ा अपना माथा!

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के भारत-न्यूजीलैंड मैच में विराट कोहली सिर्फ 11 रन बनाकर आउट हो गए. ग्लेन फिलिप्स के जबरदस्त कैच ने कोहली को हैरान कर दिया, और उनके आउट होते ही स्टेडियम में सन्नाटा छा गया. लेकिन सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरीं अनुष्का शर्मा के रिएक्शन ने! उनका निराशा भरा अंदाज कैमरे में कैद होते ही सोशल मीडिया पर छा गया. आखिर अनुष्का ने ऐसा क्या किया जो हर कोई इस पर बात कर रहा है? जानिए पूरी खबर!

Aprajita
Edited By: Aprajita

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बड़े मुकाबले में भारत और न्यूजीलैंड आमने-सामने थे. भारतीय फैंस की निगाहें खास तौर पर विराट कोहली पर टिकी थीं, क्योंकि पिछले मैच में उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार शतक जमाया था. फैंस को उम्मीद थी कि वह इस मैच में भी अपनी फॉर्म बरकरार रखेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. विराट सिर्फ 11 रन बनाकर आउट हो गए, और उनके आउट होते ही स्टेडियम में सन्नाटा छा गया. लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा में रहा उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा का रिएक्शन, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया.

14 गेंदों में 11 रन, फिर आउट!

विराट कोहली ने 14 गेंदों में 11 रन बनाए और फिर मैट हेनरी की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने की कोशिश की. उन्होंने गेंद को ऑफ साइड की तरफ खेला, लेकिन वहां खड़े न्यूजीलैंड के फील्डर ग्लेन फिलिप्स ने हवा में उड़ते हुए शानदार कैच लपक लिया. यह कैच इतना जबरदस्त था कि खुद कोहली भी कुछ पलों के लिए अचंभित रह गए. उनके आउट होते ही पूरा दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम एक पल के लिए शांत हो गया. भारतीय फैंस निराश हो गए और उनकी उम्मीदें उस वक्त झटके में बदल गईं.

अनुष्का का निराशा भरा रिएक्शन हुआ वायरल

स्टेडियम में मौजूद अनुष्का शर्मा भी पति विराट कोहली के आउट होने से मायूस दिखीं. जैसे ही फिलिप्स ने कैच पकड़ा, अनुष्का ने निराशा में अपना माथा पकड़ लिया. कैमरे में साफ दिखा कि वह अपने दोस्तों से कुछ फुसफुसा रही थीं और उनके चेहरे पर निराशा झलक रही थी. यह नजारा सोशल मीडिया पर आते ही तेजी से वायरल हो गया और फैंस इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देने लगे.

फैंस का मिला मिला-जुला रिएक्शन

कोहली के जल्दी आउट होने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस के रिएक्शन की बाढ़ आ गई. कुछ फैंस ग्लेन फिलिप्स की फील्डिंग की तारीफ कर रहे थे, तो कुछ भारतीय फैंस अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे थे. वहीं, अनुष्का के रिएक्शन पर कई मीम्स भी बनने लगे.

टीम इंडिया पर दबाव बढ़ा

विराट कोहली के जल्दी आउट होने से टीम इंडिया पर दबाव बढ़ गया. एक बड़े स्कोर की उम्मीद लगाए बैठे फैंस को झटका लगा. अब देखना होगा कि बाकी बल्लेबाज टीम को इस मुश्किल से निकाल पाते हैं या नहीं.

अगले मैच में क्या विराट दिखाएंगे दम?

पाकिस्तान के खिलाफ शानदार शतक के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ फ्लॉप होने से विराट के फैंस थोड़े मायूस जरूर हुए हैं, लेकिन सबकी उम्मीदें अब अगले मैच पर टिकी हैं. क्या कोहली अगले मुकाबले में बड़ी पारी खेलकर धमाकेदार वापसी करेंगे? ये देखने के लिए सब बेताब हैं!

calender
02 March 2025, 03:48 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag