SA vs AFG: अफगानिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को दिया 245 रनों का लक्ष्य, उमरजई ने नाबाद खेली 97 रनों की पारी
SA vs AFG: वर्ल्ड कप 2023 का 42वां मुकबाला दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. जिसमें अफगानिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को 245 रनों का टारगेट दिया है.

SA vs AFG: वर्ल्ड कप 2023 का 42वां मुकाबला दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. जिसमें अफगानिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को 245 रनों का टारगेट दिया है. अफगानिस्तान के लिए ऑलराउंडर अजमतुल्लाह उमरजई ने 7 चौके और 3 छक्के की सहायता से नाबाद 97 रनों की शानदार पारी खेली. लेकिन वह शतक बनाने से रह गए. वहीं दक्षिण अफ्रीकी के तरफ से गेराल्ड कोएत्जी ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए.
टॉस जीतकर हशमतुल्लाह उमरजई की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. रहमानुल्लाह गुरबाज़ और इब्राहिम जादरान ने उनके लिए ओपनिंग की और सिर्फ 41 रनों की साझेदारी निभाई. जिसमें अफगानिस्तान निर्धारित 50 ओवर में 10 विकेट गवांकर 244 रन जोड़े. जिसमें अजमतुल्लाह उमरजई ने 107 गेंदों पर 97 की पारी खेली, नूर अहमद और रहमत शाह ने 26-26 रन की पारी खेली.
वहीं साउथ अफ्रीका की गेंदबाज़ी बात करें गेराल्ड कोएत्जी ने 4 विकेट लिए. केशव महाराज और लुंगी एनगिडी को 2-2 सफलता मिली. जबकि फेहलुकवायो ने अपने सात ओवर के स्पेल में सिर्फ एक विकेट लिया.


