score Card

Asia Cup 2023: 'इंडिया ने मैच फिक्स किया...' गुस्से में बोले शोएब अख्तर, इंटरनेट पर वीडियो वायरल

इस वायरल वीडियो में शोएब को साफतौर से देखा जा सकता है कि वह गुस्से में बोल रहे हैं कि इंडिया ने मैच फिक्स किया है. दरअसल, पूर्व गेंदबाज का ये वीडियो 12 सितंबर को खेले गए श्रीलंका और इंडिया के बीच हुए मैच का है.

Sachin
Edited By: Sachin

हाइलाइट

  • IND VS SL के दौरान शोएब अख्तर का वीडियो वायरल
  • शोएब बोले- मैच फिक्स किया

IND VS SL: एशिया कप 2023 के सुपर-4 के दूसरे मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 41 रनों से हरा दिया था, इस मैच में इंडिया की बल्लेबाजी ज्यादा खास नहीं रही. बस रोहित शर्मा ही अर्धशतक पूरा कर पाए, बाकी बल्लेबाजों ने तू चल मैं आया वाली रणनीति पर रही. लेकिन गेंदबाजों ने इस मुकाबले में कमाल कर दिया और श्रीलंका से हारी हुई बाजी जीताकर ले आए. अब इस मैच को लेकर पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज शोएब अख्तर का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 

पाकिस्तानी बोले- इंडिया जानबूझकर मैच हार रहा है

इस वायरल वीडियो में शोएब को साफतौर से देखा जा सकता है कि वह गुस्से में बोल रहे हैं कि इंडिया ने मैच फिक्स किया है. दरअसल, पूर्व गेंदबाज का ये वीडियो 12 सितंबर को खेले गए श्रीलंका और इंडिया के बीच हुए मैच का है. इस दौरान सोशल मीडिया पर लोगों के रिएक्शन आ रहे थे कि भारत जानबूझकर इस मैच को हार रहा है. ताकि पाकिस्तान को फाइनल से बाहर निकाला जा सके. लेकिन अख्तर ने इसे फौरी तौर पर गलत बताया था. 

भारत ने छोटे स्कोर में जबरदस्त टक्कर दी 

अख्तर ने वीडियो जारी करके कहा कि मुझे नहीं पता कि तुम लोग क्या कर रहे हो? मेरे पास ऐसे मैसेज आ रहे हैं, जिसमें लोग कह रहे हैं कि इंडिया, श्रीलंका से जानबूझकर हार रहा है. क्या तुम ठीक हो? श्रीलंका के युवा गेंदबाज वेल्लागे और असालंका अच्छी बॉलिंग कर रहे हैं. अख्तर ने आगे कहा कि, वो क्या हारेंगे, मुझे बताओ? वो मैच जीतकर फाइनल में जाना चाहता है, लेकिन आप लोग बिना किसी कारण के मीम्स बनाने में लगे जाते हो. भारत की ओर से अच्छा मैच चेज किया गया, कुलदीप यादव ने कमाल की गेंदबाजी की और जसप्रीत बुमराह को देखिए... इतने छोटे टोटल होने के बाद भी किस तरीके उसे डिफेंड करने में लगे हुए हैं. 

calender
14 September 2023, 11:17 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag