score Card

AUS VS SA: कौन मारेगा बाजी! भारत में साउथ अफ्रीका से ऑस्ट्रेलिया ने हमेशा शिकस्त खाई... देखें दोनों टीमों की प्लेइंग-11

ईडन गार्डेन्स की पिच पर नई गेंद से तेज गेंदबाज का दबदबा होता है और बल्लेबाजों को खेलने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ता है. हालांकि गेंद पुरानी होने के बाद मैदान पर बल्लेबाजों जलवा दिखाते हैं.

Sachin
Edited By: Sachin

World Cup 2023: विश्व कप 2023 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला आज दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा, यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में दोपहर करीब 2 बजे से शुरू हो जाएगा. इस मेगा टूर्नामेंट में दोनों ही टीमों का प्रदर्शन शानदार रहा है. लेकिन अगर प्वाइंट टेबल पर नजर डालें तो साउथ अफ्रीका दूसरे और ऑस्ट्रेलियाई टीम तीसरे नंबर पर विराजमान है. 

कोलकाता की पिच का हाल

ईडन गार्डेन्स की पिच पर नई गेंद से तेज गेंदबाज का दबदबा होता है और बल्लेबाजों को खेलने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ता है. हालांकि गेंद पुरानी होने के बाद मैदान पर बल्लेबाजों जलवा दिखाते हैं. मैदान का आउटफील्ड काफी बड़ा है, जिसके कारण रनों की बारिश होती है. साथ ही स्पिनर का भी पिच पर जलवा रहता है. पिछला मुकाबला इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 337 बनाए थे और साउथ अफ्रीका ने 244 रन बनाए थे. जिसके कारण अंग्रेजों ने यह मुकाबला 93 रनों से जीत लिया था. 

पहली पारी खेलने वाली टीम का दबदबा 

कोलकाता में ईडन स्टेडियम में अभी तक 35 मैच खेले गए हैं, जिसमें से 21 मुकाबले पहले बैटिंग करने वाली टीम ने जीते हैं और 13 मैच लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने जीते हैं. वहीं, एक मुकाबला रद्द भी हुआ है. इस मैदान पर पहली पारी खेलने वाली टीमों का औसत स्कोर 240 रहा है. 

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

साउथ अफ्रीका

टेम्बा बावुमा (C), क्विंटन डी कॉक (WK), रासी वैन डेर डुसेन, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जानसन, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी और तबरेज़ शम्सी. 

ऑस्ट्रेलिया

ट्रैविस हेड, डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन (WK), ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंगलिस, मार्कस स्टोइनिस, पैट कमिंस (C), एडम ज़म्पा और जोश हेज़लवुड.

calender
16 November 2023, 11:40 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag