श्रीलंका के खिलाफ 3-0 से जीती सीरीज, फिर भी गौतम गंभीर ने खिलाड़ियों दी वॉर्निंग

Gautam Gambhir: विश्वकप जीतने के बाद भारतीय धुरंधरों ने श्रीलंका को 3-0 से टी-20 सीरीज हरा दी है. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और तीनों ही मुकाबलों में बेहतरीन जीत भी दर्ज की. मैच के बाद टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने खिलाड़ियों को मुबारकबाद पेश की और साथ ही खिलाड़ियों को वॉर्न भी कर दिया है. स्लो पिच को लेकर गौतम गंभीर ने सभी स्पष्ट संदेश दे दिया है.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Gautam Gambhir: भारत और श्रीलंका के बीच खेली गई 3 टी-20 मैचों की सीरीज में भारत ने 3-0 से हरा दिया है. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और तीनों मैच अपने नाम कर लिए. इसके अलावा गौतम गंभीर का भी बतौर हेड कोच यह पहला टूर था जो बहुत कामयाब साबित हुआ. भारतीय टीम के हेड कोच होने के नाते गौतम गंभीर ने ड्रेसिंग रूम के अंदर खिलाड़ियों को बधाई देने के साथ-साथ वॉर्निंग भी दे डाली है. 

भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 213 रन बनाए थे. जवाब में श्रीलंकाई बल्लेबाज कुछ खास कर दिखाने में नाकाम साबित हुए. श्रीलंका की पूरी टीम 19.2 ओवर्स में 170 रनों ढेर हो गई. वहीं दूसरी मुकाबले की बात करें तो श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी की और भारत के सामने 20 ओवर्स में 9 विकेट खोकर 161 रन बनाए. हालांकि मैच में बारिश हो जाने की वजह से ओवर्स कम करने पड़े और भारत को 8 ओवर्स में 78 रनों का टार्गेट दिया गया. हालांकि भारतीय बल्लेबाजों ने 6.3 ओवर्स में 3 विकेट के नुकसान पर 81 रन बना डाले. 

सबसे रोमांचक मैच:

तीसरे मैच की बात करें तो ये काफी रोमांचक मैच था. इस मैच में आखिरी ओवर की आखिरी गेंद तक सस्पेंस बना रहा. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर्स में 9 विकेट गंवाकर 137 रन बनाए. जवाब में श्रीलंकाई बल्लेबाज 20 ओवर्स में 8 विकेट के नुकसान पर 137 रन बना पाए. श्रीलंका को जीत के लिए आखिरी ओवर में 6 रनों की जरूरत थी. हैरानी की बात तो यह कि भारत की तरफ से आखिरी ओवर डालने के लिए खुद कप्तान सूर्यकुमार यादव आ गए और 6 गेंदों में सिर्फ 5 रन दिए, साथ ही विकेट भी हासिल किए. इसके बाद सुपर ओवर में श्रीलंका सिर्फ 2 रन बनाई और भारत ने पहली है गेंद में चौका जड़कर मैच अपने नाम कर लिया. 

क्या बोले गौतम गंभीर?

मैच के बाद गौतम गंभीर ने साफ संदेश दिया और कहा कि हमें स्पिन पिचों पर बेहतरीन बल्लेबाजी करना सीखनी होगी. हमें भविष्य में भी इस तरह की पिचें मिल सकती है. हमें पहले स्थिति को समझना चाहिए और उसके मुताबिक खेलना चाहिए. बधाई देते हुए उन्होंने कहा,'बेहतरीन जीत के लिए मुबारकबाद, सूर्या को भी बधाई, बेहतरीन बल्लेबाजी और कप्तानी की. मैच से पहले जो मैंने मांगा था वो आप लोगों ने पूरा किया. ऐसे मैचों में जीत तभी मुमकिन है जब हम हर गेंद और हर रन के लिए लड़ेंगे.'

calender
31 July 2024, 06:15 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो