score Card

विराट और रोहित ने नहीं किया ये काम तो भुगतना होगा परिणाम, क्या एक्शन की तैयारी में BCCI?

BCCI ने सीनियर खिलाड़ियों से आग्रह किया कि वो डोमेस्टिक क्रिकेट को भी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट जितना ही महत्व दें. रिव्यू मीटिंग के बाद यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि विराट और रोहित चैंपियंस ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन नहीं करते हैं तो उनकी टीम से छुट्टी की जा सकती है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली का क्रिकेट करियर अब अंतिम पड़ाव में है. दोनों खिलाड़ियों को इसका अहसास हो चुका है. इसके साथ ही बीसीसीआई की रिव्यू मीटिंग में साफ हो गया है कि जो प्लेयर बढ़िया नहीं खेलेगा, उसे टीम से बाहर करने में जरा भी देर नहीं लगाई जाएगी. रिव्यू मीटिंग के बाद यह भी कयास लगाए जा रहे हैं यदि विराट और रोहित चैंपियंस ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन नहीं करते हैं तो उनकी टीम से छुट्टी की जा सकती है.

बीसीसीआई ने खिलाड़ियों से आग्रह किया है कि वो डोमेस्टिक क्रिकेट को भी अंतराष्ट्रीय क्रिकेट जितना ही महत्व दें. इसलिए सबकी नजरें रोहित और विराट पर जा टिकी हैं, यह जानने के लिए कि वो डोमेस्टिक मैचों में खेलेंगे या नहीं. आपको याद दिला दें कि पिछले साल भी 2 क्रिकेटरों के साथ कुछ ऐसा ही हुआ था. BCCI द्वारा कहे जाने के बाद भी जब श्रेयस अय्यर और ईशान किशन ने डोमेस्टिक मैचों में भाग नहीं लिया तो उन्हें 2024 की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर कर दिया गया था. अब सवाल है कि क्या बीसीसीआई विराट और रोहित के साथ भी ऐसा कर सकती है?

रोहित और कोहली होंगे ड्रॉप?

एक रिपोर्ट अनुसार यदि रोहित शर्मा और विराट कोहली रणजी ट्रॉफी के मैचों में नहीं खेलते हैं, तो भी उन्हें श्रेयस अय्यर और ईशान किशन की तरह ट्रीटमेंट नहीं दिया जाएगा. सूत्रों अनुसार बोर्ड के अंदर इस दृष्टिकोण पर विचार किया गया है कि विराट खेलना चाहते हैं तो उन्हें पहले कि तरह जबरदस्त अंदाज में बैटिंग करनी होगी. उसके लिए फिर चाहे उन्हें दोबारा से बेसिक्स से ही शुरुआत क्यों ना करने पड़ें. रिव्यू मीटिंग में यह भी बताया गया कि यदि कोई खिलाड़ी बिना मेडिकल या फिटनेस रिपोर्ट दिए डोमेस्टिक क्रिकेट से बाहर हो जाता है तो उन्हें इसके लिए सजा भी मिल सकती है.
 

calender
13 January 2025, 12:51 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag