Asian Games 2023: भारत ने मलेशिया को दिया 174 रनों का टारगेट, बारिश के कारण मैच रद्द... इंडिया सेमीफाइनल में पहुंचा

एशियन गेम के क्वार्टर फाइनल में मलेशिया के खिलाफ भारत 15 ओवर में 172 रन बनाए हैं, शेफाली वर्मा ने इस मैच में 67 रनों की शानदार पारी खेली है.

Sachin
Edited By: Sachin

Asian Games 2023: एशियन गेम के क्वार्टर फाइनल में मलेशिया के खिलाफ खेलते हुए भारतीय टीम ने 173 रन बनाए थे. मलेशिया को जीत के लिए 174 रन बनाने थे. लेकिन भारी बारिश के कारण मैच रद्द कर दिया गया. इसके बाद टीम इंडिया को सेमिफाइनल में भेज दिया गया है. बता दें कि भारतीय वुमेन्स टीम बेहतर रैंकिंग के कारण सेमिफाइनल में पहुंची है. वहीं,  भारत की ओर से शेफाली वर्मा ने 45 गेंदों में 67 रनों की धमाकेदार पारी खेली. इस मैच में टॉस जीतकर मलेशिया ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. 

टूर्नामेंट में क्वार्टर फाइनल से हुआ आगाज 

बता दें कि एशियाई गेम में टूर्नामेंट का आगाज क्वार्टर फाइनल से हुआ है, जो टीम जीतेगी वह सीधा फाइनल में जगह बना लेगी और जो सेमिफाइनल में जीत दर्ज करेगी, वो गोल्ड मेडल जीतने के लिए फाइनल में पहुंच जाएगी. शेफाली के अलावा जेमिमा रोड्रिग्स ने 29 गेंदों में 47 रनों पर नाबाद रही. बारिश के कारण मुकाबला 15 ओवर का ही हो पाया था. 

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारतीय टीम

स्मृति मंधाना (C), शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, कनिका आहूजा, ऋचा घोष (WK), दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, देविका वैद्य, पूजा वस्त्राकर, राजेश्वरी गायकवाड़, मिन्नू मणि 

मलेशिया टीम

आइना हामिजा हाशिम, विनीफ्रेड दुरैसिंगम (C), मास एलिसा, वान जूलिया (WK), माहिरा इज़्ज़ती इस्माइल, आइना नजवा, वान नोर ज़ुलैका, नूर एरियाना नात्स्या, निक नूर एटिएला,  आइस्या एलीसा, नूर दानिया स्यूहादा 

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag