चौथे टेस्ट में स्टोक्स की गैरमौजूदगी से इंग्लैंड की बढ़ीं मुश्किलें, पांचवें दिन भी नहीं उतर सकते मैदान में
भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट के पांचवें दिन से पहले इंग्लैंड को बड़ा झटका लगा है. कप्तान बेन स्टोक्स की फिटनेस को लेकर संदेह है, जो मांसपेशियों में जकड़न के कारण गेंदबाज़ी नहीं कर पाए. केएल राहुल और शुभमन गिल ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए भारत को मज़बूत स्थिति में पहुंचाया. स्टोक्स की अनुपस्थिति से इंग्लैंड की गेंदबाज़ी कमजोर नजर आई.

इंग्लैंड के सहायक कोच मार्कस ट्रेस्कोथिक ने चौथे टेस्ट के पांचवें दिन में कप्तान बेन स्टोक्स की गेंदबाज़ी को लेकर चिंता जताई है. भारत के बल्लेबाज़ केएल राहुल और शुभमन गिल ने शनिवार को शानदार साझेदारी कर इंग्लैंड को कोई विकेट नहीं लेने दिया, जिससे इंग्लिश टीम को स्टोक्स की कमी खली.
दूसरी पारी में भारत की दमदार वापसी
बेन स्टोक्स का गेंदबाज़ी न करना इंग्लैंड के लिए सिरदर्द
बेन स्टोक्स ने इस सीरीज में अब तक सबसे ज़्यादा विकेट लिए हैं और इस टेस्ट की पहली पारी में पांच विकेट भी झटके थे. लेकिन चौथे दिन उन्होंने एक भी ओवर नहीं फेंका. इसके पीछे कारण बताया गया कि वो "काफी थक गए हैं और शरीर में जकड़न" है.
बल्लेबाज़ी के दौरान क्रैम्प आया
ट्रेस्कोथिक ने बताया,"वो थोड़ा अकड़े हुए हैं और शरीर में थकावट है. पिछले कुछ हफ्तों में उन्होंने बहुत ज़्यादा मेहनत की है. पहली पारी में बल्लेबाज़ी के दौरान उन्हें काफी क्रैम्प आया था. हम उम्मीद कर रहे हैं कि एक और रात आराम के बाद वो कुछ ओवर फेंक सकें."
सीरीज में 129 ओवर गेंदबाज़ी की
बेन स्टोक्स ने जनवरी में हैमस्ट्रिंग की सर्जरी करवाई थी और पिछले महीने ही टेस्ट क्रिकेट में वापसी की है. इस सीरीज़ में अब तक उन्होंने 129 ओवर गेंदबाज़ी की है – जो उनके करियर में किसी भी सीरीज़ में सबसे ज़्यादा है.
तीसरे दिन बल्लेबाज़ी करते हुए स्टोक्स रिटायर्ड हर्ट हो गए थे, लेकिन बाद में वापस आकर उन्होंने शतक जड़ा, जिससे उनकी चोट को लेकर संदेह कुछ हद तक खत्म हो गया था. लेकिन अब जब उन्होंने चौथे दिन गेंदबाज़ी नहीं की और फील्डिंग के दौरान हैमस्ट्रिंग पकड़ते दिखे, तो चिंता फिर बढ़ गई.
"सिर्फ थकान है, बड़ी बात नहीं": ट्रेस्कोथिक
पूर्व बल्लेबाज़ ट्रेस्कोथिक ने स्टोक्स की चोट को ज्यादा गंभीर न मानते हुए कहा "ये सिर्फ थकान और भारी वर्कलोड का असर है. जहां से उन्होंने वापसी की है, उसके मुकाबले अभी उनका शरीर काफी ज़्यादा मेहनत कर रहा है. ये सिर्फ मॉनिटरिंग की बात है. कल उन्हें क्रैम्प आया था, तो थोड़ा चिंता है. लेकिन उम्मीद है कि वो जल्दी ठीक हो जाएंगे."
ओवल टेस्ट के बाद लंबा आराम, हंड्रेड टूर्नामेंट से बाहर
इंग्लैंड और भारत के बीच अगला टेस्ट 31 जुलाई से ओवल में खेला जाएगा. इसके बाद स्टोक्स को अक्टूबर-नवंबर में होने वाली एशेज तक मैदान पर नहीं देखा जाएगा, क्योंकि वो 'द हंड्रेड' टूर्नामेंट से बाहर रहने वाले हैं. इससे उन्हें पूरी तरह से फिट होने का समय मिलेगा.
इंग्लैंड के लिए अगर स्टोक्स पांचवें दिन गेंदबाज़ी नहीं कर पाते हैं तो यह बड़ा झटका हो सकता है, क्योंकि मौजूदा तेज़ गेंदबाज़ भारत के बल्लेबाज़ों पर दबाव बनाने में नाकाम रहे हैं. अब सबकी निगाहें इस पर टिकी हैं कि क्या स्टोक्स आखिरी दिन मैदान में गेंद हाथ में ले पाएंगे या नहीं.


