ENG Vs AFG: दिल्ली में इंग्लैंड और अफगानिस्तान की टीम होंगी आमने-सामने, जानें पिच की स्थिति से लेकर प्लेइंग इलेवन

इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होगा, दोनों टीमों के बीच टॉस डेढ़ बजे होगा और मुकाबला दो बजे से शुरू हो जाएगा.

Sachin
Edited By: Sachin

World Cup 2023: भारत की मेजबानी में खेले जा रहे विश्व कप 2023 मैच में इंग्लैंड और अफगानिस्तान की टीमों के बीच भिड़ंत होगी. एक तरफ पिछली बार की वर्ल्ड कप विजेता इंग्लैंड और दूसरी ओर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पकड़ बना रही अफगानिस्तान के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में टक्कर होगी. बता दें कि इंग्लैंड इस टूर्नामेंट में 2 में से एक मैच जीत चुकी है और अफगानिस्तान अपने दोनों मुकाबले हार चुकी है और दोनों टीमों के बीच मैच दोपहर दो बचे से शुरू होगा और नियम के मुताबिक, टॉस मैच शुरू होने से आधे घंटे पहले होगा. 

दिल्ली में गरजेंगे बल्लेबाज

दोनों टीमें कुलमिलाकर दिल्ली के अरुण जेटली ग्राउंड में भिड़ेंगी, एक तरफ इंग्लैंड अपने फायर बल्लेबाजों की ताकत को लेकर मैदान में उतरेंगी तो दूसरी ओर अफगानिस्तान अपने स्पिनरों के भरोसे रहेंगी. बता दें कि दिल्ली के ग्राउंड पर जमकर रन बन रहे हैं. ऐसे में पिच पर गेंदबाजों का प्रभाव कम होगा. अब देखना है कि अफगानिस्तान के स्पिनर अपनी फिरकी में इंग्लैंड के बल्लेबाजों को कैसे फंसाते हैं. 

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

इंग्लैंड

जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (C & WK), लियम लिविंगस्टन, सैम करन, क्रिस वोक्स, आदिल रशीद, रीस टॉप्ली और मार्क वुड.  

अफगानिस्तान 

रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जदरान, रहमत शाह, हश्मतुल्लाह शहीदी (C), अजमतुल्लाह ओमरजाई, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जदरान, राशिद खान, मुजीब-उर-रहमान फजलहक फारूकी और नवीन-उल-हक. 
 

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag