score Card

लीड्स में लुढ़की टीम इंडिया, इंग्लैंड ने पहले टेस्ट में 5 विकेट से दी करारी शिकस्त

एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के पहले मुकाबले में भारत को इंग्लैंड के हाथों 5 विकेट से हरा दिया. इसी के साथ भारत पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 0-1 से पिछड़ गया है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के पहले मुकाबले में भारत को इंग्लैंड के हाथों 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के साथ भारत पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 0-1 से पिछड़ गया है. लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर खेले गए इस मुकाबले में इंग्लैंड ने 371 रनों का विशाल लक्ष्य केवल 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया, जो इस मैदान पर उनका सबसे बड़ा सफल रन चेज रहा.

ओली स्मिथ ने खेली मैच जिताऊ पारी

मैच के अंतिम दिन इंग्लैंड ने 21 रन बिना किसी नुकसान से पारी की शुरुआत की थी और दिन का अंत 376/5 पर करते हुए जीत हासिल कर ली. इंग्लैंड की ओर से जो रूट ने नाबाद 54 और ओली स्मिथ ने 44 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली. स्मिथ ने छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई. इससे पहले डकेट ने 149 और क्रॉली ने 65 रनों की अहम पारियां खेलीं.

पहली पारी में भारत ने 471 रन बनाए थे, जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 465 रन पर ऑलआउट हुई. दूसरी पारी में भारत ने 364 रन बनाए और इंग्लैंड को जीत के लिए 371 रनों का टारगेट दिया था.

भारतीय गेंदबाजी में नजर नहीं आई धार

मैच में एक समय ऐसा भी आया जब भारतीय गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने दो गेंदों पर दो विकेट लेकर मुकाबले को रोमांचक बना दिया. चाय तक इंग्लैंड 4 विकेट पर 269 रन बना चुका था. हालांकि, इसके बाद भारतीय गेंदबाजी में धार नजर नहीं आई और इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने पूरी तरह दबदबा बनाए रखा.

भारत की हार की एक अहम वजह रही खराब गेंदबाजी और फील्डिंग. जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज शुरुआती विकेट दिलाने में असफल रहे. डकेट और क्रॉली ने भारतीय गेंदबाजों को पूरी तरह विफल कर दिया. टीम इंडिया ने मैच के दौरान 6 कैच छोड़े, जिससे इंग्लैंड को फायदा मिला और उन्होंने यह ऐतिहासिक जीत दर्ज की.

calender
24 June 2025, 11:42 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag