score Card

Champions Trophy: टीम इंडिया के साथ नहीं जायेंगे फैमिली, क्यों लिया गया ये फैसला?

चैम्पियंस ट्रॉफी के लिये भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों के परिजन साथ नहीं जायेंगे चूंकि बीसीसीआई की नयी यात्रा नीति पहली बार इस टूर्नामेंट के जरिये लागू हो रही है. भारतीय टीम को पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ दुबई में खेलना है जिसके बाद 23 फरवरी को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से सामना.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

चैम्पियंस ट्रॉफी के लिये भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों के परिजन साथ नहीं जायेंगे चूंकि बीसीसीआई की नयी यात्रा नीति पहली बार इस टूर्नामेंट के जरिये लागू हो रही है. भारतीय टीम को पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ दुबई में खेलना है जिसके बाद 23 फरवरी को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से सामना.

भारतीय टीम सारे मैच दुबई में खेलेगी

न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबला दो मार्च को होना है. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम सारे मैच दुबई में खेलेगी जबकि बाकी टूर्नामेंट 19 फरवरी से पाकिस्तान के तीन शहरों में होगा. चैम्पियंस ट्रॉफी का फाइनल नौ मार्च को है लिहाजा यह दौरा तीन सप्ताह से कम समय का ही है जिसमें बीसीसीआई खिलाड़ियों के परिवार को साथ जाने की अनुमति नहीं देगा. नयी नीति के तहत 45 दिन या उससे लंबे दौरे पर ही परिवार खिलाड़ियों के साथ अधिकतम दो सप्ताह के लिये जा सकता है.

बीसीसीआई नहीं उठायेगा खर्च

बोर्ड के एक सूत्र ने पीटीआई से कहा ,‘‘ अगर कुछ बदलता है तो बात अलग है लेकिन अभी तो खिलाड़ियों के साथ उनका परिवार नहीं जा रहा. एक सीनियर खिलाड़ी ने इसके बारे में पूछा था लेकिन उसे बताया गया कि नयी नीति का पालन किया जायेगा.’’ बीसीसीआई की नीति में कहा गया है ,‘‘ विदेश दौरे पर 45 दिन या अधिक समय भारत से बाहर रहने पर खिलाड़ी की पत्नी और बच्चे (18 वर्ष से कम उम्र के) अधिकतम दो सप्ताह के लिये साथ रह सकते हैं. इस नीति से अलग जाने पर उन्हें कोच, कप्तान और जीएम परिचालन से अनुमति लेनी होगी. इससे इतर अवधि के लिये खर्च भी बीसीसीआई नहीं उठायेगा.’’

calender
13 February 2025, 05:42 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag