score Card

IPL 2025 से बाहर हुए तेज गेंदबाज मयंक यादव, LSG ने इस कीवी गेंदबाज को किया साइन

आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स को मयंक यादव की चोट के कारण झटका लगा, जिनकी जगह न्यूजीलैंड के विलियम ओ'रूर्के को साइन किया गया. पंजाब किंग्स ने लॉकी फर्ग्यूसन की जगह काइल जैमीसन को टीम में शामिल किया. राजस्थान रॉयल्स ने जोस बटलर की अनुपस्थिति में कुसल मेंडिस को मौका दिया. बीसीसीआई ने स्पष्ट किया है कि निलंबन के बाद जोड़े गए खिलाड़ियों को अगली नीलामी से पहले रिटेन नहीं किया जाएगा.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) को बड़ा झटका तब लगा जब उनके युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव को पीठ की चोट के कारण आईपीएल 2025 से बाहर होना पड़ा. शुरुआत में चोट के चलते वे पहले हाफ में नहीं खेल पाए थे, और बाद में वापसी कर उन्होंने दो मैच खेले, लेकिन पूरी तरह फिट न होने के कारण उन्हें प्रतियोगिता छोड़नी पड़ी. मयंक की अनुपस्थिति को देखते हुए एलएसजी ने न्यूजीलैंड के युवा तेज गेंदबाज विलियम ओ'रूर्के को टीम में शामिल किया है. इस कीवी खिलाड़ी को 3 करोड़ रुपये की राशि में साइन किया गया है.

पंजाब किंग्स में जैमीसन की वापसी

दूसरी ओर, पंजाब किंग्स ने तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन के चोटिल होने पर उनके स्थान पर काइल जैमीसन को अनुबंधित किया है. फर्ग्यूसन को हैमस्ट्रिंग की समस्या हुई थी, जिससे वे टूर्नामेंट से बाहर हो गए. जैमीसन हाल ही में पाकिस्तान सुपर लीग 2025 में क्वेटा ग्लैडिएटर्स का हिस्सा थे और उन्होंने दो मैचों में दो विकेट लिए थे. आईपीएल में उनकी वापसी को लेकर प्रशंसकों में उत्साह है. इस बार जैमीसन को 2 करोड़ रुपये में साइन किया गया है.

आईपीएल में जैमीसन का पिछला अनुभव

काइल जैमीसन इससे पहले आईपीएल 2021 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा रह चुके हैं. उन्होंने उस सत्र में 9.60 की इकॉनमी रेट से नौ मैचों में नौ विकेट झटके थे. उस समय उन्हें 15 करोड़ रुपये की बड़ी बोली में खरीदा गया था. हालांकि, इसके बाद उन्हें रिटेन नहीं किया गया और वे आईपीएल से बाहर हो गए थे. लेकिन अब एक बार फिर वह वापसी कर चुके हैं और पंजाब की उम्मीदें उनसे जुड़ी हैं.

मेंडिस को मिला मौका

राजस्थान रॉयल्स को भी एक महत्वपूर्ण बदलाव का सामना करना पड़ रहा है. बीसीसीआई ने पुष्टि की है कि जोस बटलर 26 मई के बाद इंग्लैंड की राष्ट्रीय टीम के लिए वापस लौटेंगे. ऐसे में फ्रैंचाइज़ ने उनकी जगह श्रीलंकाई बल्लेबाज कुसल मेंडिस को टीम में शामिल किया है. मेंडिस को 75 लाख रुपये में अनुबंधित किया गया है. उन्होंने पीएसएल 2025 में शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए पांच पारियों में 143 रन बनाए, और उनका स्ट्राइक रेट 168.23 रहा.

निलंबन के बाद के खिलाड़ी नहीं होंगे रिटेन

बीसीसीआई ने यह साफ किया है कि जो खिलाड़ी लीग निलंबन के बाद टीमों में शामिल किए गए हैं, उन्हें अगले सीजन से पहले रिटेन नहीं किया जा सकेगा. केवल वही खिलाड़ी बरकरार रखे जा सकते हैं जो निलंबन से पहले अनुबंधित किए गए थे. इससे आने वाले समय में खिलाड़ियों की अदला-बदली को लेकर और स्पष्टता मिलेगी.

Topics

calender
15 May 2025, 09:11 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag