score Card

कर्नल कुरैशी पर बयान के बाद विजय शाह को मिला सियासी सहारा, समर्थन में उतरीं भाजपा की प्रतिमा बागरी

Vijay Shah controversy: कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित टिप्पणी को लेकर आलोचनाओं का सामना कर रहे मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह को पार्टी सहयोगी प्रतिमा बागरी का समर्थन मिला है. बागरी ने उनके शब्दों को अनुचित बताया, लेकिन कहा कि उन्होंने माफी मांग ली है और जरूरत पड़ी तो बार-बार माफी मांगने को तैयार हैं.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Vijay Shah controversy: कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादास्पद टिप्पणी को लेकर चौतरफा आलोचना झेल रहे मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह को अब अपनी ही पार्टी की सहयोगी मंत्री प्रतिमा बागरी का समर्थन मिला है. प्रतिमा बागरी ने उनके शब्दों को "अनुचित" माना, लेकिन साथ ही कहा कि विजय शाह ने माफी मांग ली है और यदि ज़रूरत पड़ी तो वह बार-बार माफी मांगने को तैयार हैं.

यह बयान ऐसे समय आया है जब सुप्रीम कोर्ट ने विजय शाह को निर्देश दिया कि वह कर्नल कुरैशी से जाकर सार्वजनिक रूप से माफी मांगें. इसके अलावा, शीर्ष अदालत ने मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के उस आदेश पर भी रोक लगाने से इनकार कर दिया जिसमें शाह के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई शुरू करने को कहा गया था.

विजह शाह के समर्थन में उतरीं प्रतिमा बागरी

शहरी विकास और आवास राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी ने कहा, "बयान में प्रयुक्त शब्द निश्चित रूप से अनुचित थे. लेकिन उन्होंने सफाई दी है कि उनका आशय कुछ और था. यह बात गलत तरीके से प्रस्तुत की गई, जबकि उनका किसी को अपमानित करने का कोई इरादा नहीं था."

उन्होंने आगे कहा, "विजय शाह ने स्पष्ट रूप से माफी मांग ली है. अगर परिस्थितियों के अनुसार उन्हें बार-बार माफी मांगनी पड़े, तो वे इसके लिए भी तैयार हैं. यह दिखाता है कि उनका उद्देश्य किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था."

विवाद के बाद FIR और सुप्रीम कोर्ट की सख्ती

विजय शाह की टिप्पणी के बाद सेना के पूर्व अधिकारियों, विपक्षी नेताओं और भाजपा के अंदर से भी तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आईं. इस बयान को लेकर इंदौर जिले के रायकुंडा गांव में 12 मई को एक जनसभा में दिए गए भाषण के बाद उनके खिलाफ FIR दर्ज की गई.

सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में विजय शाह को कोई अंतरिम राहत देने से इनकार कर दिया और हाईकोर्ट के आपराधिक कार्यवाही के आदेश को बरकरार रखा.

विवादित बयान में कर्नल कुरैशी को लेकर की गई थी टिप्पणी

विजय शाह ने अपने भाषण में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जिक्र करते हुए कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जवाबी कार्रवाई के लिए उनकी बहन को भेजा  जो कर्नल कुरैशी के लिए इशारों में कही गई बात मानी गई. सेना अधिकारी और महिला होने के नाते यह बयान सांप्रदायिक, लिंग आधारित और अपमानजनक रूप में देखा गया.

कर्नल सोफिया कुरैशी वर्तमान में ऑपरेशन सिंदूर से जुड़े मीडिया ब्रीफिंग्स में विदेश सचिव विक्रम मिस्री और विंग कमांडर व्योमिका सिंह के साथ नियमित रूप से दिखाई देती हैं, और भारतीय सेना का एक जाना-पहचाना चेहरा बन चुकी हैं.

calender
15 May 2025, 08:21 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag