iPhone हो सकता है महंगा, ट्रंप के टैरिफ से बचने की तैयारी में Apple
iPhone Price Hike: Apple जल्द ही अपने अगले iPhone मॉडल्स की कीमतों में बढ़ोतरी कर सकता है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, Apple कीमतें बढ़ाकर टैरिफ से होने वाले नुकसान की भरपाई करना चाहता है.

iPhone Price Hike: दुनिया की प्रमुख टेक कंपनी Apple अपने आगामी iPhone मॉडल्स की कीमतों में बढ़ोतरी कर सकती है. हालांकि कंपनी इस कदम के पीछे अमेरिका और चीन के बीच जारी ट्रेड वॉर या ट्रंप टैरिफ को जिम्मेदार ठहराने से बच रही है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, Apple इस बार अपने नए iPhone लाइनअप में मूल्य वृद्धि की योजना बना रहा है, लेकिन इसकी वजह तकनीकी नवाचार को बताया जाएगा, न कि राजनीतिक या व्यापारिक तनाव को.
गौरतलब है कि ट्रंप प्रशासन पहले Amazon को टैरिफ से जुड़े अतिरिक्त लागतों को ग्राहकों पर डालने के लिए निशाने पर ले चुका है. ऐसे में Apple यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहा है कि उसकी ब्रांड छवि राजनीति से प्रभावित न हो. कंपनी की रणनीति है कि वह अपने उत्पादों की कीमत बढ़ाने के साथ-साथ ग्राहकों को इनोवेशन का बहाना देकर समझाए.
Apple बढ़ा सकता है iPhone की कीमतें
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, Apple आने वाले फॉल सीजन में अपने नए iPhone मॉडल्स की कीमतें बढ़ाने पर विचार कर रहा है. हालांकि, कंपनी खुलकर टैरिफ को इसका कारण नहीं बताएगी, भले ही ज्यादातर iPhone चीन में असेंबल होते हैं और अब उन पर 30% तक की भारी टैरिफ लग चुकी है.
Apple की यह सतर्कता इसलिए भी है क्योंकि कंपनी अपने मुनाफे को बनाए रखते हुए ग्राहकों की नाराज़गी से बचना चाहती है. कंपनी ने हाल ही में कहा था कि अप्रैल से जून तिमाही के दौरान टैरिफ की वजह से उसे लगभग $900 मिलियन (लगभग ₹7,500 करोड़) की अतिरिक्त लागत उठानी पड़ी है.
भारत में शिफ्ट हो रहा प्रोडक्शन
टैरिफ के बढ़ते दबाव और चीन पर निर्भरता कम करने की रणनीति के तहत Apple ने भारत में उत्पादन बढ़ाने की दिशा में तेज़ी लाई है. कंपनी ने बताया कि अप्रैल-जून तिमाही में अमेरिका में बिकने वाले अधिकांश iPhone भारत से ही भेजे जाएंगे. यह कदम वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला पर पड़े तनाव को कम करने के लिए उठाया गया है.
iPhone 16 हो सकता है 43% तक महंगा
Rosenblatt Securities की रिपोर्ट बताती है कि iPhone 16, जिसकी शुरुआती कीमत $799 (लगभग ₹66,000) थी, उसमें टैरिफ के चलते कीमत $1,142 (लगभग ₹94,000) तक पहुंच सकती है. यह वृद्धि लगभग 43% की होगी. ऐसे में जब Samsung जैसी कंपनियां AI फीचर्स के साथ आक्रामक रुख अपनाए हुए हैं, Apple के लिए यह मूल्य वृद्धि ग्राहकों को समझाना मुश्किल हो सकता है.
डिजाइन में बदलाव से ग्राहकों को लुभाने की तैयारी
Apple कीमतों में बढ़ोतरी का झटका कम करने के लिए iPhone के डिज़ाइन में बड़े बदलाव की योजना भी बना रहा है. रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी नए iPhone को अल्ट्राथिन फॉर्म फैक्टर के साथ लॉन्च करेगी, जिससे ग्राहकों को लगे कि बढ़ी हुई कीमत के बदले उन्हें कुछ नया और बेहतर मिल रहा है.
हालांकि मीडिया रिपोर्ट सामने आने के बाद भी Apple ने अब तक इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. Reuters की रिपोर्ट के अनुसार, Apple से संपर्क किए जाने पर भी कंपनी ने इस मामले पर कोई जवाब नहीं दिया.


