'भाग्यशाली हूं कि इतने मैच खेल पाया...', 2026 की शुरुआत होते ही उस्मान ख्वाजा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास

ऑस्ट्रेलियाई टीम के स्टाइलिश ओपनर उस्मान ख्वाजा ने बड़ा फैसला सुनाते हुए ऐलान कर दिया है कि एशेज 2025-26 का आखिरी टेस्ट, जो 4 जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. जो उनका अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आखिरी मैच होगा.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच चल रही एशेज 2025-26 सीरीज का आखिरी मुकाबला 4 जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. इस मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया ने अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है, जिसमें ओपनिंग बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा भी शामिल हैं. ख्वाजा ने 2 जनवरी को घोषणा की कि सिडनी टेस्ट मैच के बाद वह इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लेंगे.

ख्वाजा के लिए यह यादगार पल है क्योंकि उन्होंने अपना इंटरनेशनल डेब्यू भी 2011 में सिडनी के मैदान पर ही किया था. अब लगभग 15 साल के शानदार करियर के बाद वह उसी मैदान पर अपने क्रिकेट करियर का आखिरी अध्याय लिखेंगे.

 ख्वाजा का बयान

उस्मान ख्वाजा ने अपने रिटायरमेंट को लेकर कहा कि मैं अपने करियर को लेकर काफी संतुष्ट हूं और खुद को भाग्यशाली मानता हूं कि मुझे ऑस्ट्रेलिया के लिए इतने सारे मुकाबले खेलने का मौका मिला. मुझे उम्मीद है कि इससे मैं दूसरे लोगों को भी प्रेरित कर सकूंगा. मैं पाकिस्तान से आता हूं और जिसे कहा गया था कि वह कभी ऑस्ट्रेलिया के लिए नहीं खेल पाएगा. अब आप मुझे देख सकते हैं और लोगों के लिए भी मैं एक बड़ा उदाहरण बन गया हूं.

उन्होंने आगे कहा कि मुझे खुशी है कि मैं अपनी शर्तों और आत्मसम्मान के साथ वापस जा रहा हूं और वहीं सिडनी में आखिरी मुकाबला खेलूंगा. जब मेरी पीठ में चोट लगी थी, तो ऐंठन का दर्द कुछ ऐसा था जिसे कंट्रोल नहीं कर सकता था. मीडिया और पुराने खिलाड़ियों द्वारा मुझ पर किए गए हमलों को मैं अधिक समय तक नहीं झेल सकता था.

उस्मान ख्वाजा का इंटरनेशनल करियर

उस्मान ख्वाजा ने अपने टेस्ट करियर में 87 मैच खेले हैं और सिडनी में होने वाला मैच उनका 88वां टेस्ट होगा. टेस्ट में ख्वाजा ने 6206 रन बनाए हैं, जिसमें 16 शतक और 28 अर्धशतक शामिल हैं, औसत 43.39 का रहा. इसके अलावा, उन्होंने 40 वनडे मैच खेले हैं और 42 के औसत से 1554 रन बनाए हैं, जिसमें 2 शतक और 12 अर्धशतक शामिल हैं. टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 9 मैच खेले और 26.77 के औसत से 241 रन बनाए.

उस्मान ख्वाजा का करियर प्रेरणा और संघर्ष की मिसाल रहा है. पाकिस्तानी मूल के इस बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलिया के लिए शानदार रिकॉर्ड बनाए और सिडनी में अपने करियर का आखिरी टेस्ट खेलकर क्रिकेट जगत को अलविदा कहेंगे.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag