score Card

मैच के बाद ड्रेसिंग रूम में आमने-सामने हुए हेड कोच गौतम गंभीर और रोहित शर्मा...दोनों के बीच हुई तीखी बहस

रांची वनडे में भारत ने साउथ अफ्रीका को 17 रन से हराया. विराट कोहली ने शानदार 135 रन की पारी खेली, जबकि रोहित शर्मा और केएल राहुल ने अहम योगदान दिया. मैच के बाद ड्रेसिंग रूम से गौतम गंभीर और रोहित शर्मा की गंभीर बातचीत वाली तस्वीरें वायरल हुईं, जिनसे दोनों के बीच मतभेद की अटकलें बढ़ीं.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

स्पोर्ट्स : रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 30 नवंबर को खेला गया पहला वनडे पूरी तरह रोमांच से भरा रहा. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 50 ओवर में 349 रन खड़े किए, जिसमें विराट कोहली का दमदार शतक सबसे बड़ी खासियत रहा. कोहली ने 120 गेंदों में 135 रन की यादगार पारी खेली. वहीं रोहित शर्मा निरंतर फॉर्म दिखाते हुए वनडे में अपना तीसरा लगातार पचास-plus स्कोर बनाकर टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई. केएल राहुल और रविंद्र जडेजा ने भी अहम योगदान दिया.

मैच के बाद वायरल तस्वीरों ने बढ़ाया चर्चा का माहौल

मुकाबले से ज्यादा चर्चा बाद में ड्रेसिंग रूम की उन तस्वीरों ने बटोरी, जिनमें भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर और पूर्व कप्तान रोहित शर्मा आमने-सामने बातचीत करते दिख रहे थे. तस्वीरों में दोनों के चेहरे गंभीर दिखाई देते हैं, जिससे सोशल मीडिया पर कयासों का दौर शुरू हो गया. कई यूज़र्स ने सवाल उठाया कि क्या दोनों के बीच किसी रणनीति को लेकर असहमति थी या यह केवल एक सामान्य बातचीत थी. हालांकि इन तस्वीरों से किसी विवाद की पुष्टि नहीं की जा सकती, पर सोशल मीडिया पर बहस जरूर छिड़ गई है.

साउथ अफ्रीका की वापसी की कोशिश...
350 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका की शुरुआत बेहद खराब रही. टीम ने शुरुआती तीन विकेट केवल 11 रन पर गंवा दिए, जिससे भारत का दबदबा साफ नजर आया. लेकिन मिडिल ऑर्डर ने जिम्मेदार बल्लेबाजी करते हुए मैच को रोमांचक बना दिया. ब्रिट्ज्के, जानसेन और बोश ने बेहतरीन पारियां खेलते हुए टीम को लक्ष्य के क़रीब पहुंचाया. हालांकि, भारतीय गेंदबाज कुलदीप यादव ने महत्वपूर्ण मौकों पर विकेट निकालकर मैच का रुख भारत की ओर मोड़ दिया. हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह ने भी किफायती गेंदबाजी करते हुए टीम की जीत सुनिश्चित की.

17 रन की जीत ने बढ़ाया टीम का आत्मविश्वास
आखिरी ओवर तक चले इस मुकाबले में भारत ने 17 रन से जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की. कोहली को उनके शानदार शतक के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया. यह जीत भारतीय टीम के आत्मविश्वास को बड़ा बढ़ावा है, खासकर ऐसे समय में जब नए कोच गंभीर और रोहित की बॉन्डिंग को लेकर बहस तेज है.

calender
01 December 2025, 02:13 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag