किस बड़ी रणनीति में जुटे गौतम गंभीर? टीम इंडिया के साथ नहीं जाएंगे इंग्लैंड, वजह आई सामने

गंभीर भारतीय क्रिकेट के भविष्य को नया आकार देने की योजना बना रहे हैं. गंभीर का लक्ष्य कि वह टीम इंडिया को इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीतने के लिए कैसे तैयार कर सकते हैं. गंभीर के इस लक्ष्य को साकार करने के लिए उन्होंने निर्णय लिया है कि वह इंग्लैंड के दौरे पर टीम इंडिया के साथ नहीं जाएंगे. वे इंडिया ए टीम के साथ इंग्लैंड जाएंगे, जिसके बारे में उन्होंने बीसीसीआई से बातचीत की है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

गौतम गंभीर ने हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट को गौरव दिलाया. अब गंभीर आगामी चुनौतियों की ओर कदम बढ़ा रहे हैं. वह 2026 के T20 वर्ल्ड कप और 2027 के वनडे वर्ल्ड कप के लिए रणनीतियाँ बना रहे हैं. गंभीर भारतीय क्रिकेट के भविष्य को आकार देने की योजना बना रहे हैं. गंभीर की प्राथमिकता अब यह है कि वह टीम इंडिया को इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीतने के लिए कैसे तैयार कर सकते हैं.

इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया के साथ नहीं जाएंगे गंभीर

गंभीर के इस लक्ष्य को साकार करने के लिए उन्होंने निर्णय लिया है कि वह इंग्लैंड के दौरे पर टीम इंडिया के साथ नहीं जाएंगे. वे इंडिया ए टीम के साथ इंग्लैंड जाएंगे, जिसके बारे में उन्होंने बीसीसीआई से बातचीत की है. टीम इंडिया का इंग्लैंड दौरा 20 जून से शुरू होगा, लेकिन गंभीर इससे पहले इंडिया ए टीम के साथ इंग्लैंड रवाना होंगे. यदि ऐसा होता है तो यह पहला अवसर होगा जब सीनियर टीम का हेड कोच इंडिया ए के साथ किसी दौरे पर जाएगा.

इंग्लैंड की पिचों को समझेंगे गंभीर

गंभीर के इस कदम के पीछे मुख्य उद्देश्य 2026 और 2027 के वर्ल्ड कप के लिए रोडमैप तैयार करना है. वह इंग्लैंड दौरे से पहले उन खिलाड़ियों को परखना चाहते हैं, जो भविष्य में भारत के लिए रेड बॉल क्रिकेट में मजबूत विकल्प बन सकते हैं. इसके साथ ही, वह इंग्लैंड की पिचों और कंडीशंस को समझकर टीम इंडिया के लिए एक सटीक रणनीति तैयार करना चाहते हैं.

गंभीर ने इस योजना को लेकर बीसीसीआई से पहले ही बात की थी. उनका मकसद एक मजबूत रिजर्व खिलाड़ी पूल तैयार करना है. रिपोर्ट्स के अनुसार, उनका ध्यान अब भविष्य के वाइल्ड कार्ड खिलाड़ियों पर है, जो भारत को महत्वपूर्ण मैचों में जीत दिला सकें.

calender
12 March 2025, 04:32 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो