score Card

मुझे एक और मौका दो...8 साल बाद टीम इंडिया में हुई वापसी, लेकिन हुए फ्लॉप...क्या आगे मिलेगा करुण नायर को मौका?

करुण नायर को मैनचेस्टर टेस्ट से बाहर कर साई सुदर्शन को टीम में शामिल किया गया. नायर की वापसी कमजोर रही, तीन मैचों में 131 रन बनाए. संजय मांजरेकर ने नायर की कोशिशों को भावुक बताया. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. अगली सीरीज वेस्टइंडीज के खिलाफ अक्टूबर 2025 में होगी.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

मैनचेस्टर में बुधवार को भारत की टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे और निर्णायक टेस्ट मैच के लिए करुण नायर को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया, जिससे उनकी वापसी की उम्मीदें लगभग खत्म हो गईं. उनकी जगह साई सुदर्शन को टीम में मौका मिला. इसके साथ ही टीम में कुल तीन बदलाव किए गए, जिनमें चोटिल नीतीश कुमार रेड्डी और आकाश दीप की जगह नए चेहरे अंशुल कंबोज और ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को शामिल किया गया.

करुण नायर की वापसी 

करुण नायर ने भारतीय टेस्ट टीम में वापसी की थी, जो उनके आखिरी मैच के आठ साल बाद हुई थी. उन्होंने रणजी ट्रॉफी में बेहतरीन प्रदर्शन किया था, जिससे उनका चयन हुआ. इंडिया ए के दौरे पर भी उन्होंने दोहरा शतक जड़कर अपनी काबिलियत साबित की थी. लेकिन टेस्ट क्रिकेट में नायर का प्रदर्शन औसत रहा. तीन मैचों में छह पारियों में उन्होंने मात्र 131 रन बनाए, उनकी औसत 21.83 रही और उन्होंने एक भी अर्धशतक नहीं लगाया.

इन कमजोर प्रदर्शन के कारण टीम प्रबंधन ने धैर्य खो दिया और नायर को मैनचेस्टर टेस्ट के लिए बाहर बैठाया. उनकी जगह पहले टेस्ट के बाद बाहर हुए साई सुदर्शन को वापसी का मौका मिला. सुदर्शन ने पहले मैच में सीमित रन बनाए थे लेकिन टीम ने हार के बाद रणनीतिक बदलाव करते हुए उन्हें फिर से मौका दिया.

संजय मांजरेकर की प्रतिक्रिया

पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने करुण नायर के दिसंबर 2022 में ट्वीट को याद किया, जिसमें उन्होंने "मुझे एक और मौका दो" लिखा था. मांजरेकर ने कहा कि क्रिकेट ने नायर को मौका दिया, लेकिन वह उसे अच्छे से भुना नहीं सके. उन्होंने कहा, "यह एक भावुक कहानी थी. क्रिकेट ने उन्हें मौका दिया, लेकिन उन्होंने इसे खो दिया. सुदर्शन का वापस आना सही निर्णय है क्योंकि उन्हें भी खेलने का मौका मिलना चाहिए था."

आगामी टेस्ट सीरीज पर नजर

अब सवाल यह उठता है कि भारत अगली टेस्ट श्रृंखला में नायर को टीम में रखेगा या नहीं. यह सीरीज वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू मैदान पर खेली जाएगी, जो 2 अक्टूबर और 10 अक्टूबर, 2025 को अहमदाबाद और कोलकाता में आयोजित होगी.

इंग्लैंड ने मैनचेस्टर में पहले गेंदबाजी चुनी

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने लगातार चौथी बार मैनचेस्टर में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है. हालांकि, ओल्ड ट्रैफर्ड में पहले गेंदबाजी करने वाली कोई भी टीम अभी तक टेस्ट मैच नहीं जीत पाई है, जहां तीन बार हारा गया है और आठ बार मैच ड्रॉ रहा है. भारत ने भी इस मैदान पर कभी जीत हासिल नहीं की है; नौ प्रयासों में चार बार हार और पांच बार ड्रॉ हुआ है.

calender
23 July 2025, 04:53 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag