score Card

बड़ी साजिश नाकाम? बेंगलुरु बस स्टैंड पर छिपाकर रखे गए विस्फोटक बरामद, इलाके में हड़कंप

बेंगलुरु के कलासिपाल्य बस स्टैंड पर एक लावारिस बैग से 6 जिलेटिन स्टिक और डेटोनेटर मिलने से हड़कंप मच गया, जिसके बाद पुलिस और ATS ने इलाके को घेरकर जांच शुरू की. फिलहाल संदिग्ध की पहचान नहीं हो सकी है और शहरभर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

बेंगलुरु के व्यस्त कलासिपाल्य बस स्टैंड पर सोमवार को 6 जिलेटिन स्टिक मिलने से हड़कंप मच गया, जिसने सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट मोड पर ला दिया. स्थानीय पुलिस और एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (ATS) की टीमों ने घटनास्थल पर पहुंचकर इलाके की गहन तलाशी ली और संदिग्ध बैग से विस्फोटक सामग्री को सुरक्षित तरीके से जब्त कर लिया. सूचना के अनुसार, बस स्टैंड के भीतर बने सार्वजनिक शौचालय के बाहर एक लावारिस बैग में 6 जिलेटिन स्टिक और कुछ डेटोनेटर बरामद हुए हैं. 

कहां और कैसे मिली विस्फोटक सामग्री?

डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (वेस्ट) ने बताया कि कलासीपल्‍या बीएमटीसी बस स्टैंड के भीतर बने शौचालय के बाहर एक कैरी बैग में छह जिलेटिन स्टिक और कुछ डेटोनेटर बरामद किए गए हैं. दोनों चीजें अलग-अलग मिलीं. फिलहाल एफआईआर दर्ज नहीं की गई है.

घटनास्थल पर मौजूद एक प्रत्यक्षदर्शी जो सार्वजनिक शौचालय का कर्मचारी है, उसने बताया कि कोई व्यक्ति टॉयलेट इस्तेमाल करने आया और अपना बैग छोड़ गया. आमतौर पर हम बैग को अपने पास रख लेते हैं क्योंकि लोग बाद में लौटकर लेने आते हैं. लेकिन इस बार कोई नहीं आया, इसलिए हमने गार्ड को जानकारी दी. हमें नहीं पता वो व्यक्ति कौन था.

संदिग्ध की पहचान नहीं

फिलहाल पुलिस ने विस्फोटकों की उत्पत्ति या इसके पीछे किसी संदिग्ध व्यक्ति की पहचान के बारे में कोई जानकारी सार्वजनिक नहीं की है. जांच एजेंसियां ये जानने की कोशिश कर रही हैं कि ये सामग्री किसी आपराधिक मंशा से रखी गई थी या नहीं.

क्या होते हैं जिलेटिन स्टिक?

जिलेटिन स्टिक एक सस्ती विस्फोटक सामग्री होती है, जिसका उपयोग मुख्यतः खनन और निर्माण कार्यों जैसे सड़क, रेलवे, सुरंग आदि बनाने के लिए किया जाता है. इन्हें डेटोनेटर के बिना उपयोग नहीं किया जा सकता.

फिलहाल पुलिस और एंटी-टेररिस्ट स्क्वॉड इस मामले की तह तक पहुंचने की कोशिश कर रही हैं. बेंगलुरु जैसे व्यस्त महानगर में इस तरह विस्फोटक सामग्री का मिलना गंभीर चिंता का विषय है. ऐसे में सुरक्षा एजेंसियों ने शहरभर में सतर्कता बढ़ा दी है और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है. वहीं, इस घटना के बाद बेंगलुरु के सभी प्रमुख बस स्टैंड्स, रेलवे स्टेशनों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई है.

calender
23 July 2025, 04:51 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag