हार्दिक पंड्या का 'AURA' सबसे अलग, IND vs SA दूसरे T20 में इतिहास बनाने से एक कदम दूर
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे T20 श्रृंखला का दूसरा मुकाबला इस बार एक ऐतिहासिक स्थल पर होने जा रहा है. ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या न सिर्फ टीम को जीत दिलाने पर ध्यान देंगे बल्कि एक विशेष उपलब्धि हासिल करने के बेहद करीब भी हैं.

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे T20 श्रृंखला का दूसरा मुकाबला इस बार एक ऐतिहासिक स्थल पर होने जा रहा है. चंडीगढ़ के पास स्थित मुल्लांपुर में बना नया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम पहली बार किसी पुरुष अंतरराष्ट्रीय मैच की मेजबानी करेगा. यह स्टेडियम लंबे समय से तैयार था और अब जब इसे आधिकारिक रूप से इंटरनेशनल खेल के लिए उपयोग में लाया जा रहा है.
कटक में भारत को मिली शानदार जीत
भारतीय टीम कटक में मिली अपनी शानदार जीत के बाद आत्मविश्वास से भरकर मैदान में उतरने वाली है, जबकि टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या न सिर्फ टीम को जीत दिलाने पर ध्यान देंगे बल्कि एक विशेष उपलब्धि हासिल करने के बेहद करीब भी हैं.
हार्दिक पंड्या का इस मैच में अंदाज़ पहले मुकाबले की तरह ही अलग और दमदार रहने की उम्मीद है. कटक में खेले गए पहले T20 में उन्होंने बल्ले से शानदार प्रदर्शन करते हुए नाबाद अर्धशतक ठोका था, जिसने भारत की जीत की नींव रखी थी. अब मुल्लांपुर के इस नए मैदान पर न सिर्फ टीम इंडिया बल्कि खुद हार्दिक भी दूसरे मुकाबले में कुछ नया इतिहास लिखने के लिए बेकरार हैं.
रिकॉर्ड के करीब हार्दिक
भले ही वह उपलब्धि जिसे छूने के करीब हार्दिक पंड्या हैं, उससे पहले कुछ और खिलाड़ी गुजर चुके हों, लेकिन जब वे इस सूची में जुड़ेंगे तो कई मायनों में सबसे अलग दिखाई देंगे. ऐसा इसलिए क्योंकि उन्होंने यह सफर एक पेस ऑलराउंडर के रूप में तय किया है, जबकि इससे पहले जिन तीन खिलाड़ियों ने यह कमाल किया है, वे स्पिन ऑलराउंडर हैं. यह फर्क ही उन्हें इस उपलब्धि को और भी खास बनाने का मौका देता है.
दरअसल, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे T20 में जैसे ही हार्दिक पंड्या एक विकेट हासिल करेंगे, वे टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 विकेट पूरे कर लेंगे. इस मुकाम तक पहुंचते ही वे T20 इंटरनेशनल में 100 छक्के जमा करने और 100 विकेट झटकने वाले विश्व के चौथे खिलाड़ी बन जाएंगे. उनसे पहले जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा, अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी और मलेशिया के विरनदीप सिंह यह उपलब्धि अपने नाम कर चुके हैं, लेकिन तीनों स्पिन गेंदबाज हैं. इस प्रकार हार्दिक इस श्रेणी में शामिल होने वाले पहले तेज़ गेंदबाज ऑलराउंडर बन जाएंगे.
इतना ही नहीं, पंड्या एक और अनोखी उपलब्धि के दहलीज पर खड़े हैं. यदि वे इस मैच में एक विकेट ले लेते हैं, तो वह मेंस T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 1000 से अधिक रन और 100 विकेट लेने वाले चौथे खिलाड़ी बन जाएंगे. इस रिकॉर्ड में भी उनसे पहले सिर्फ शाकिब अल हसन, मोहम्मद नबी और सिकंदर रजा जैसे तीन दिग्गज शामिल हैं- जो तीनों स्पिन ऑलराउंडर हैं. यानी इस क्लब में जगह बनाने वाले हार्दिक पहले तेज़ गेंदबाज ऑलराउंडर होंगे, जो उन्हें बेहद अनोखा और खास दर्जा देता है.
पिछले मैच में हार्दिक पंड्या ने अपने बल्ले की ताकत से टीम को विपक्षी गेंदबाजों पर हावी होते देखा, जहां उन्होंने न सिर्फ तेजी से रन बनाए बल्कि कटक के दर्शकों को रोमांचित भी किया. गेंद से भी वे टीम के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाते रहे हैं, ऐसे में मुल्लांपुर की पिच पर उनके प्रदर्शन को लेकर उत्सुकता स्वाभाविक है. नई पिच और नए माहौल के चलते यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या वह एक बार फिर अपने हरफनमौला खेल से भारतीय टीम को जीत की राह पर ले जाने में सफल रहते हैं या नहीं.
टीम इंडिया के लिए यह मुकाबला अहम
टीम इंडिया के लिए यह मुकाबला इसलिए भी अहम है क्योंकि नए मैदान में जीत दर्ज कर वे न केवल सीरीज़ पर पकड़ मजबूत कर सकते हैं बल्कि अपने नए घरेलू वेन्यू की शुरुआत भी जीत के साथ करना चाहेंगे. वहीं दक्षिण अफ्रीकी टीम भी पहले मैच में हुई हार से उबरकर जोरदार वापसी की कोशिश करेगी. इस पिच पर कैसा खेल दिखता है, यह दोनों टीमों के प्रदर्शन पर निर्भर करेगा, लेकिन भारतीय प्रशंसकों के लिए सबसे बड़ी उम्मीद हार्दिक पंड्या की ऐतिहासिक उपलब्धि और टीम की लगातार दूसरी जीत होगी.


