विजय हजार ट्रॉफी में भी जारी रहा हार्दिक पांड्या का धमाल, 68 गेदों में ठोका शतक, एक ओवर में बटोरे 34 रन

विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में हार्दिक पांड्या ने विदर्भ के खिलाफ 133 रनों की धमाकेदार पारी खेली. सातवें नंबर पर उतरकर उन्होंने बड़ौदा को संकट से उबारा और लिस्ट ए करियर का पहला शतक जड़ा.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

मुंबईः भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या एक बार फिर शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हालिया प्रदर्शन के बाद अब घरेलू क्रिकेट में भी उन्होंने अपनी ताकत का जोरदार प्रदर्शन किया है. विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में बड़ौदा की ओर से खेलते हुए हार्दिक ने विदर्भ के खिलाफ ऐसी पारी खेली, जिसने दर्शकों को रोमांच से भर दिया.

सातवें नंबर पर उतरकर बदला मैच का रुख

इस मुकाबले में बड़ौदा की शुरुआत बेहद खराब रही थी. टीम एक समय छह विकेट पर सिर्फ 136 रन बना पाई थी और बड़ा स्कोर बनता हुआ नहीं दिख रहा था. ऐसे मुश्किल हालात में हार्दिक पांड्या सातवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे और आते ही उन्होंने मैच की दिशा बदल दी. शांत शुरुआत के बाद उन्होंने धीरे-धीरे अपने तेवर बदले और फिर मैदान पर चौकों-छक्कों की बरसात कर दी.

93 गेंदों में 133 रनों की विस्फोटक पारी

हार्दिक पांड्या ने इस मुकाबले में 93 गेंदों का सामना करते हुए 133 रन बनाए. उनकी पारी पूरी तरह आक्रामक अंदाज से भरी रही. उन्होंने मैदान के चारों ओर शानदार शॉट लगाए और विदर्भ के गेंदबाजों को दबाव में ला दिया. अपनी इस धमाकेदार पारी में हार्दिक ने 11 छक्के और 8 चौके जड़े, जिससे बड़ौदा का स्कोर तेजी से आगे बढ़ता चला गया.

एक ओवर में बरसाए 34 रन

हार्दिक की पारी का सबसे रोमांचक पल 39वें ओवर में देखने को मिला. विदर्भ के स्पिनर पार्थ रेखाडे के इस ओवर में हार्दिक ने कहर बरपा दिया. उन्होंने ओवर की पहली पांच गेंदों पर लगातार छक्के जड़ दिए. दर्शकों को लगा कि वह एक ओवर में छह छक्कों का ऐतिहासिक कारनामा कर देंगे, लेकिन आखिरी गेंद पर चौका ही लगा सके. इसके बावजूद इस ओवर से उन्होंने कुल 34 रन बटोर लिए, जिसने मैच का माहौल पूरी तरह बदल दिया.

लिस्ट ए करियर का पहला शतक

यह पारी हार्दिक पांड्या के करियर के लिहाज से भी बेहद खास रही. विजय हजारे ट्रॉफी का यह मुकाबला उनके लिए इस सीजन का पहला मैच था और अपने 119वें लिस्ट ए मैच में जाकर उन्होंने अपना पहला शतक जड़ा. लंबे समय से इस उपलब्धि का इंतजार कर रहे हार्दिक ने आखिरकार घरेलू वनडे क्रिकेट में भी शतक का स्वाद चख लिया.

बड़ौदा को मिला मजबूत स्कोर

हार्दिक की इस शानदार पारी की बदौलत बड़ौदा ने नौ विकेट के नुकसान पर 293 रन का प्रतिस्पर्धी स्कोर खड़ा किया. यह स्कोर उस स्थिति को देखते हुए और भी अहम हो जाता है, जब टीम शुरुआती झटकों से जूझ रही थी. हार्दिक का दबदबा इस बात से भी जाहिर होता है कि बड़ौदा की ओर से दूसरा सबसे बड़ा स्कोर विष्णु सोलंकी के नाम रहा, जिन्होंने सिर्फ 26 रन बनाए.

भारतीय टीम के लिए शुभ संकेत

हार्दिक पांड्या का यह प्रदर्शन न सिर्फ बड़ौदा के लिए, बल्कि भारतीय क्रिकेट टीम के लिए भी एक अच्छा संकेत माना जा रहा है. चोट और फॉर्म की समस्याओं से जूझने के बाद अगर हार्दिक इसी तरह का प्रदर्शन जारी रखते हैं, तो आने वाले अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में वह टीम इंडिया के लिए एक बार फिर एक्स-फैक्टर साबित हो सकते हैं.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag