क्या बांग्लादेश ने भारत को टी20 में हराया है? एशिया कप सुपर 4 से पहले जानें रिकॉर्ड

Ind vs Ban: भारत और बांग्लादेश के बीच टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों का रिकॉर्ड बताता है कि कुल 17 मैच हुए हैं. इनमें से भारत ने 16 बार जीत दर्ज की है जबकि बांग्लादेश केवल एक बार विजेता बना है. यह एकमात्र जीत 2019 में दिल्ली में हुई थी, जब बांग्लादेश ने रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम को हराया था.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

Ind vs Ban: एशिया कप 2025 के फाइनल में जगह बनाने के लिए भारत और बांग्लादेश का मुकाबला 24 सितंबर को दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में सुपर फोर चरण में होगा. दोनों टीमें अपने पहले सुपर फोर मैच जीत चुकी हैं और इस मैच में जीत हासिल करना फाइनल की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा.

अगर भारत बांग्लादेश को हराता है, तो वह सीधे फाइनल में पहुंच जाएगा. वहीं, बांग्लादेश की टीम भी टी-20 विश्व चैंपियन भारत को हराकर फाइनल में जगह पक्की कर सकती है. इस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलने वाली है.

भारत और बांग्लादेश के बीच टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों का रिकॉर्ड 

भारत और बांग्लादेश के बीच टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों का रिकॉर्ड बताता है कि कुल 17 मैच हुए हैं, जिनमें भारत ने 16 बार जीत दर्ज की है जबकि बांग्लादेश केवल एक बार विजेता बना है. यह एकमात्र जीत 2019 में दिल्ली में हुई थी, जब बांग्लादेश ने रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम को हराया था. उस मैच में बांग्लादेश के पूर्व कप्तान मुश्फिकुर रहीम ने 43 गेंदों में 60 रन बनाए थे, जबकि महमूदुल्लाह ने सात गेंदों में 15 रन की तेज पारी खेली थी.

उस समय भारत की ओर से शिखर धवन ने 42 गेंदों पर 41 रन बनाए थे, जबकि श्रेयस अय्यर, क्रुणाल पांड्या और वाशिंगटन सुंदर ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया था. उस तीन मैचों की सीरीज में पहला मैच हारने के बाद भारत ने दो मैचों की जीत के साथ सीरीज अपने नाम की थी.

जीत के इरादे से उतरेगा बांग्लादेश

अब दुबई में होने वाले इस मुकाबले में बांग्लादेश की टीम भारत के खिलाफ फिर से जीत दर्ज करने की कोशिश करेगी. बांग्लादेश ने सुपर फोर के अपने पहले मैच में श्रीलंका को हराया था, जबकि भारत ने अपने पहले मैच में पाकिस्तान को मात दी थी.

टीमों की बात करें तो भारत की टीम में सूर्यकुमार यादव कप्तान हैं, जबकि शुबमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, संजू सैमसन जैसे खिलाड़ी शामिल हैं. गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव प्रमुख हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला न केवल फाइनल की राह साफ करेगा, बल्कि टी-20 क्रिकेट में इन दोनों टीमों की प्रतिष्ठा पर भी बड़ा असर डालेगा.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag