'मारता था, भूखा रखता था...' अमित मिश्रा की पत्नी गरिमा का सनसनीखेज आरोप
भारतीय क्रिकेटर अमित मिश्रा एक गंभीर विवाद में फंस गए हैं. उनकी पत्नी गरिमा मिश्रा ने उन पर दहेज की मांग, मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए हैं. गरिमा का कहना है कि अमित के अन्य महिलाओं से अवैध संबंध भी हैं और इसी कारण उन्हें घर से निकाल दिया गया.

टीम इंडिया के अनुभवी लेग स्पिनर और आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले अमित मिश्रा एक बार फिर विवादों में हैं. इस बार उनकी निजी जिंदगी सुर्खियों में है. उनकी पत्नी गरिमा मिश्रा ने उन पर मारपीट, मानसिक प्रताड़ना और अवैध संबंधों के गंभीर आरोप लगाए हैं. गरिमा ने कानपुर पुलिस आयुक्त से मिलकर पति और ससुराल पक्ष के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.
गरिमा का आरोप है कि शादी के बाद से ही उन्हें दहेज के लिए प्रताड़ित किया गया और पति के अन्य महिलाओं से संबंधों के चलते मानसिक तनाव दिया गया. दूसरी ओर अमित मिश्रा ने सभी आरोपों को निराधार बताते हुए पत्नी पर ही प्रताड़ना का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस आयुक्त ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं.
दहेज और प्रताड़ना के आरोप
गरिमा मिश्रा का कहना है कि उनकी शादी 26 अप्रैल 2021 को अमित मिश्रा से हुई थी. लेकिन शादी के कुछ ही समय बाद से ही दहेज की मांग शुरू हो गई. आरोप है कि ससुराल वाले और अमित ने होंडा सिटी कार और 10 लाख रुपये की मांग को लेकर उन्हें लगातार मानसिक रूप से प्रताड़ित किया. इसके चलते गरिमा पति के साथ कानपुर के किदवई नगर स्थित आरबीआई कॉलोनी में रहने लगीं.
मारपीट और अवैध संबंधों का भी आरोप
गरिमा का दावा है कि जब वह पति के साथ रहने लगीं, तब भी ससुराल पक्ष का हस्तक्षेप जारी रहा. उन्होंने आरोप लगाया कि अमित ने कई बार उनसे मारपीट की, और कई बार उन्हें भूखे पेट पूरे दिन गुजारना पड़ा. गरिमा ने यह भी कहा कि अमित मिश्रा उनके सामने ही अन्य महिलाओं से फोन पर अश्लील बातें करते थे. जब उन्होंने इसका विरोध किया, तो दिसंबर 2024 में अमित ने उन्हें घर से बाहर निकाल दिया. तब से गरिमा अपने पिता के घर में रह रही हैं.
अमित मिश्रा ने लगाए पलट आरोप
अमित मिश्रा ने इन सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है. उन्होंने कहा कि मेरी पत्नी ही मुझे प्रताड़ित कर रही है. वह पहले भी बैंक के बाहर मुझसे मारपीट कर चुकी है. उनका कहना है कि गरिमा का व्यवहार अक्सर आक्रामक रहा है और अब वह झूठे आरोप लगाकर उनकी छवि को नुकसान पहुंचा रही हैं.
अंतरराष्ट्रीय करियर में चमका सितारा
अमित मिश्रा ने टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने 22 टेस्ट मैचों में 76 विकेट, 36 वनडे में 64 विकेट और 10 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 16 विकेट चटकाए हैं. हालांकि, 2017 के बाद से वह भारतीय टीम में नहीं दिखे हैं. फिलहाल वह आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल चुके हैं और वर्तमान में कानपुर स्थित भारतीय रिजर्व बैंक में कार्यरत हैं. उन्होंने अब तक रिटायरमेंट का ऐलान नहीं किया है.
अब जांच पर टिकी नजरें
इस विवाद के सामने आने के बाद अब सबकी नजरें पुलिस जांच पर हैं. क्या गरिमा के आरोपों में सच्चाई है या अमित मिश्रा की बातों में दम? ये तो आगे आने वाली रिपोर्ट्स ही बताएंगी. लेकिन एक बात तय है कि एक और भारतीय क्रिकेटर की छवि पर विवाद का साया गहरा गया है.


