score Card

WPL 2025 का खिताब जीतने पर कितने करोड़ का है इनाम? पाकिस्तान सुपर लीग से कहीं ज्यादा

महिला प्रीमियर लीग 2025 का फाइनल मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा. ये दोनों ही टीमें काफी तगड़ी हैं. फाइनल मैच में जीतने वाली टीम को करोड़ों रुपए की प्राइज मनी मिलने वाली है. हालांकि, प्राइज मनी कितनी मिलेगी इसकी कोई अधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

महिला प्रीमियर लीग 2025 का फाइनल मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा. दिल्ली कैपिटल्स तीसरी बार फाइनल में पहुंची है. लेकिन पिछले दोनों अवसरों पर उसे हार का सामना करना पड़ा था. वहीं, मुंबई इंडियंस दूसरी बार फाइनल में पहुंची है और उसने पहले सीजन में खिताब जीता था. इस फाइनल मैच में जीतने वाली टीम को करोड़ों रुपए की प्राइज मनी मिलेगी, जो पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) की तुलना में काफी ज्यादा होगी.

प्राइज मनी की आधिकारिक घोषणा नहीं

बीसीसीआई ने महिला प्रीमियर लीग 2025 के लिए प्राइज मनी के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इस बार भी पिछले सीजन के समान ही प्राइज मनी मिलेगी. 2024 सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने खिताब जीता था और उसे 6 करोड़ रुपए की प्राइज मनी मिली थी, जबकि उपविजेता दिल्ली कैपिटल्स को 3 करोड़ रुपए मिले थे. यह राशि पाकिस्तान सुपर लीग के मुकाबले कहीं अधिक है.

पाकिस्तान सुपर लीग की शुरुआत 2016 में हुई थी. 2024 सीजन में विजेता इस्लामाबाद यूनाइटेड को 4.13 करोड़ रुपए मिले थे, जबकि उपविजेता मुल्तान सुल्तान को 1.65 करोड़ रुपए दिए गए थे. इसका मतलब है कि महिला प्रीमियर लीग की प्राइज मनी PSL से कहीं अधिक है. आईपीएल के मुकाबले में तो यह आंकड़ा और भी बड़ा है, क्योंकि आईपीएल में विजेता को 20 करोड़ रुपए मिलते हैं.

पर्पल कैप में हेली मैथ्यूज आगे

महिला प्रीमियर लीग में खिलाड़ियों को ऑरेंज और पर्पल कैप भी दी जाती हैं. ऑरेंज कैप सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी को दी जाती है, जिसे 5 लाख रुपए का पुरस्कार मिलता है. पर्पल कैप सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज को मिलती है और इसके साथ भी 5 लाख रुपए की राशि दी जाती है. इस समय ऑरेंज कैप की रेस में नैट साइवर-ब्रंट सबसे आगे हैं, जबकि पर्पल कैप की रेस में हेली मैथ्यूज ने सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं.

calender
15 March 2025, 03:35 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag