ICC ने किया विश्व कप 2024 के शेड्यूल का ऐलान, भारतीय टीम इस दिन खेलेगी अपना पहला मुकाबला
U19 World Cup 2024: ICC ने सोमवार शाम को अंडर-19 विश्व कप का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है. इस टूर्नामेंट का आगाज 19 जनवरी से हो रहा है. जबकि खिताबी मुकाबला 11 फरवरी को आयोजित किया जाएगा.

U19 World Cup 2024 Schedule: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने सोमवार शाम को अंडर-19 मेन्स विश्व कप का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है. इस टूर्नामेंट का आगाज 19 जनवरी से हो रहा है. जबकि खिताबी मुकाबला 11 फरवरी को आयोजित किया जाएगा. इस बीच कुल 41 मुकाबले खेले जाने है. भारतीय टीम 20 जनवरी से अपने विश्व कप के अभियान आगाज करेगी.
बता दें कि अंडर-19 विश्व कप 2024 का शेड्यूल सामने आ गया है. इस बार विश्व कप में चार ग्रुप बनाए गए हैं. चारों ग्रुप में 4-4 टीमें रखी गई हैं. अपने ग्रुप की बाकी तीन टीमों से हर टीम एक-एक मुकाबला खेलेगी. चारों ग्रुप में टॉप-3 में जगह बनाने वाली टीमें अगले राउंड में जाएंगी. यानी दूसरे राउंड के लिए कुल 12 टीमें उपलब्ध होंगी.
दूसरे राउंड में हर टीम दूसरे ग्रुप की दो टीमों के साथ एक-एक मुकाबला खेलेगी. यानी इस राउंड में हर टीम दो-दो मुकाबले खेलेंगी. इसके बाद टॉप-4 में जगह बनाने वाली टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेगी. वहीं सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले के लिए रिजर्व डे भी रखा गया है.
The wait is over 🤩
Fixtures for the 2024 ICC U19 Men’s Cricket World Cup in South Africa are OUT! 🗓️#U19WorldCup | More ➡️ https://t.co/IX3eV3Z5fY pic.twitter.com/glWKCQF7xJ— ICC (@ICC) December 11, 2023
चार ग्रुप में बांटी जाएंगी टीमें -
ग्रुप A - भारत, बांग्लादेश, आयरलैंड, यूएसए.
ग्रुप B - वेस्टइंडीज, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, स्कॉटलैंड.
ग्रुप C - श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, जिम्बाब्वे, नामीबिया.
ग्रुप D - पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, नेपाल.
भारतीय टीम 20 जनवरी को खेलेगी पहला मुकाबला -
बता दें कि ग्रुप स्टेज में भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ 20 जनवरी को खेलेगी. वहीं दूसरा मुकाबला 25 जनवरी को आयरलैंड के खिलाफ और तीसरा मुकाबला 28 जनवरी को अमेरिका के खिलाफ खेलेगी. यह टूर्नामेंट दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी में खेला जाएगा. यहां के 5 स्टेडियम में विश्व कप के सभी मुकाबले आयोजित किए जाएंगे. अंडर-19 विश्व कप की शुरुआत साल 1988 में हुई थी.
साल 1998 के बाद से यह टूर्नामेंट हर दूसरे साल आयोजित किया जाता है. अब तक इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम 5 बार विजेता बनी है. ऑस्ट्रेलिया ने तीन और पाकिस्तान को दो बार यह खिताब अपने नाम किया है. इसके अलावा वेस्टइंडीज, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश ने भी एक-एक बार इस खिताब को अपने नाम कर चुकी है.


