score Card

ICC ने रोहित शर्मा को T20I का सर्वश्रेष्ठ कप्तान माना, बेस्ट टीम में भारतीयों का दबदबा

ICC Best T20I Team 2024 में अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन बनाने वाले रोहित शर्मा को ICC की 2024 की बेस्ट टी20 टीम में कप्तान बनाया गया है. उनके अलावा तीन और भारतीय इस टीम का हिस्सा हैं.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

ICC Best T20I Team 2024: ICC ने 2024 की बेस्ट टी20 इंटरनेशनल टीम का ऐलान किया है, जिसमें भारत के कप्तान रोहित शर्मा को टीम का कप्तान बनाया गया है. रोहित शर्मा ने 2024 टी20 वर्ल्ड कप में भारत की कप्तानी की और टीम को जीत दिलाई. इसके साथ ही उन्होंने टी20 फॉर्मेट से रिटायरमेंट लेने का भी ऐलान किया. ICC की इस बेस्ट टीम में भारतीय क्रिकेटरों का दबदबा है, जिसमें रोहित के अलावा तीन और भारतीय खिलाड़ी भी शामिल हैं. पाकिस्तान का एक क्रिकेटर भी इस टीम का हिस्सा है.

रोहित शर्मा के साथ-साथ भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को भी इस टीम में जगह दी गई है. इन तीनों का 2024 टी20 वर्ल्ड कप जीतने में अहम योगदान रहा, खासकर साउथ अफ्रिका के खिलाफ फाइनल मैच में. भारत ने 2007 के बाद पहली बार टी20 वर्ल्ड कप जीता.

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत का जलवा

इसके अलावा, ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ट्रेविस हेड और इंग्लैंड के फिल साल्ट को भी इस टीम में बेस्ट बल्लेबाजों के रूप में चुना गया है. पाकिस्तान के बाबर आजम इस टीम के इकलौते क्रिकेटर हैं. विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में निकोलस पूरन को जगह मिली है, और जिम्बाब्वे के ऑलराउंडर सिकंदर राजा भी इस टीम का हिस्सा हैं.

calender
25 January 2025, 04:32 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag