score Card

भारत में किस कीमत पर मिलेगा iPhone 17? लॉन्च से पहले लीक हुई अहम जानकरी, मिलेंगे कमाल के फीचर्स

iPhone 17 series: Apple की नई iPhone 17 सीरीज़ को लेकर टेक जगत में हलचल तेज है. इस बार कंपनी iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max में बड़े डिज़ाइन बदलाव और दमदार फीचर्स पेश करने वाली है. उम्मीद है कि यह सीरीज़ सितंबर में लॉन्च होगी, और इसकी कीमत और फीचर्स को लेकर कई अहम जानकारियां लीक हो चुकी हैं.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

iPhone 17 series: Apple ने हमेशा अपने प्रीमियम डिवाइसों के साथ टेक्नोलॉजी में नए आयाम पेश किए हैं. iPhone 17 सीरीज़ को लेकर भी टेक इंडस्ट्री में चर्चा जोरों पर है. अफवाह है कि Apple इस बार अपने सभी नए मॉडल्स - iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max - में बड़े डिज़ाइन बदलाव करने वाला है. यह नई सीरीज़ सितंबर में लॉन्च हो सकती है.

पिछले साल Apple ने अपने iPhone 16 सीरीज़ में कीमतों को लेकर चौंकाने वाला कदम उठाया था. इस बार भी कंपनी के नए फ्लैगशिप मॉडल्स के फीचर्स और कीमतों को लेकर कई लीक सामने आ चुके हैं. आइए जानते हैं iPhone 17 सीरीज़ के संभावित फीचर्स और कीमत.

सितंबर में लॉन्च की उम्मीद

Apple हर साल सितंबर में अपने नए iPhone मॉडल्स को लॉन्च करता है. रिपोर्ट्स के अनुसार, iPhone 17 सीरीज़ को सितंबर के दूसरे या तीसरे सप्ताह में लॉन्च किया जा सकता है. संभावना है कि यह 6-13 सितंबर के बीच अनावरण होगा और 19-20 सितंबर तक बाजार में उपलब्ध होगा.

कीमत में संभावित बदलाव

पिछले साल iPhone 16 Pro मॉडल की शुरुआती कीमत 1,19,900 रुपये थी, जो iPhone 15 Pro की कीमत से कम थी. iPhone 16 Pro Max की कीमत 1,44,900 रुपये रखी गई थी, जबकि iPhone 15 Pro Max की कीमत 1,59,900 रुपये थी. इस साल iPhone 17 Pro Max में बड़े डिज़ाइन बदलावों की उम्मीद है, जिससे इसकी कीमत बढ़कर 1,45,000 रुपये होने की संभावना है.

डिज़ाइन और निर्माण सामग्री में बदलाव

iPhone 17 Pro Max में टाइटेनियम और स्टेनलेस स्टील की जगह एल्युमिनियम फ्रेम का इस्तेमाल किया जा सकता है, जैसा iPhone X में किया गया था. यह बदलाव फोन को हल्का और अधिक टिकाऊ बनाएगा. बैक साइड पर ग्लास का इस्तेमाल किया जाएगा, जो वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगा.

दमदार परफॉर्मेंस के लिए नई चिप

iPhone 17 Pro Max में Apple की नई A19 Pro चिप होने की संभावना है, जो तेज़ परफॉर्मेंस और बेहतरीन दक्षता प्रदान करेगी. इसके साथ ही 12GB तक की रैम एडवांस्ड AI फीचर्स को सपोर्ट करने में मदद करेगी.

कैमरा में होगा बड़ा अपग्रेड

iPhone 17 Pro Max के कैमरा सिस्टम में बड़े बदलाव की उम्मीद है. इसमें तीन 48MP कैमरे - वाइड, अल्ट्रा वाइड और टेट्राप्रिज्म टेलीफोटो लेंस शामिल हो सकते हैं. फ्रंट कैमरा को 12MP से अपग्रेड करके 24MP किया जा सकता है, जिससे सेल्फी और वीडियो कॉल का अनुभव बेहतर होगा.

calender
25 January 2025, 04:15 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag