score Card

ICC महिला वर्ल्ड कप 2025 का शेड्यूल जारी, जानें भारत कब-कब खेलेगा मुकाबले

ODI वर्ल्ड कप 2025: ICC ने महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 का पूरा कार्यक्रम जारी किया है. इस बार कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का पूरा कार्यक्रम घोषित कर दिया है. इस बार यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट 30 सितंबर से 2 नवंबर 2025 तक खेला जाएगा. खास बात यह है कि भारत और श्रीलंका संयुक्त रूप से इसकी मेजबानी कर रहे हैं.

टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें लेंगी हिस्सा

इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी और सभी मुकाबले राउंड-रॉबिन फॉर्मेट में होंगे. यानी हर टीम ग्रुप स्टेज में एक-दूसरे के खिलाफ कम से कम एक बार खेलेगी. टूर्नामेंट का उद्घाटन मुकाबला 30 सितंबर को भारत और श्रीलंका के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में होगा.

महिला क्रिकेट में सबसे सफल टीम ऑस्ट्रेलिया अपने खिताब को बचाने के अभियान की शुरुआत 1 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ करेगी. भारत और पाकिस्तान के बीच हाई-वोल्टेज मैच 5 अक्टूबर को प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो में खेला जाएगा. फैंस को इसका बेसब्री से इंतजार है.

भारत का शेड्यूल:

30 सितंबर: भारत बनाम श्रीलंका

5 अक्टूबर: भारत बनाम पाकिस्तान

9 अक्टूबर: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका

12 अक्टूबर: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया

19 अक्टूबर: भारत बनाम इंग्लैंड

23 अक्टूबर: भारत बनाम न्यूजीलैंड

26 अक्टूबर: भारत बनाम बांग्लादेश

इसके बाद, पहला सेमीफाइनल 29 अक्टूबर को गुवाहाटी या कोलंबो और दूसरा सेमीफाइनल 30 अक्टूबर को बेंगलुरु में खेला जाएगा. फाइनल मैच 2 नवंबर को आयोजित होगा, जिसकी वेन्यू फाइनलिस्ट टीमों के आधार पर कोलंबो या बेंगलुरु में तय की जाएगी.

किसने कितनी बार जीता खिताब

अब तक ऑस्ट्रेलिया ने 7 बार, इंग्लैंड ने 4 बार और न्यूजीलैंड ने 1 बार महिला वर्ल्ड कप जीता है. भारतीय महिला टीम अभी तक खिताब से दूर रही है, लेकिन दो बार उपविजेता बन चुकी है. इस बार भारतीय टीम जीत की प्रबल दावेदार मानी जा रही है.

calender
16 June 2025, 06:11 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag